ETV News 24
Other

कर्मनाशा पुल क्षति ग्रस्त होने से वाराणसी बस सेवा ठप्प ,छात्र से लेकर मरीज व्यवसायी परेशान

रोहतास/बिहार

कर्मा नशा पुल क्षति ग्रस्त होने से वाराणसी से बिहार के कई शहरों मे जाने वाली बस सेवा ठप हो गयी है |इससे छात्र से लेकर व्यवसायी और मरीज ले जाने वाले लोगो की परेशानी बढ़ गयी है | रोजाना बिहार के लिए सैकड़ो बसें खुलती थी|

बड़ी संख्या मे छात्र परिजनों और बी एच यू मे इलाज कराने के लिए मरीज जाते थे |वाराणसी नजदीक होने के कारण दिन भर मे लोग इलाज कराकर घर लौट आते थे | व्यवसायी अपना दुकान का सामान खरीद लौट जाते थे | संचालन रुकने से सामनेघाट बिहार बस स्टैंड पर सन्नाटा पसरा पसरा है |भभुआ, सासाराम, औरंगाबाद यहाँ तक की गया तक बसें चलती है| डाफि टोल पर राजस्व आधा घट गया है |12 से 15 हजार वाहनों का आवागमन होता था |अब माल लदे ट्रक का आवागमन बंद हो गया है |

Related posts

उजियारपुर अग्नि पीड़ितों के बीच समस्तीपुर जदयू युवा जिला अध्यक्ष डॉ० अंजनी कुशवाहा (अधिवक्ता) ने बांटी राहत सामग्री

admin

बाईक चलाकर कोलकाता से मुखिया प्रतिनिधि पहुंचे घर,अपने को डिभियाँ कोरोंटाईन सेंटर में किया कोरोंटाईन

admin

बेटी की निकाह कराने आये कोलकाता से 30 लोगों 34 दिन से लाकडाउन के चलते फंसे

admin

Leave a Comment