ETV News 24
Other

बेटी की निकाह कराने आये कोलकाता से 30 लोगों 34 दिन से लाकडाउन के चलते फंसे

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

गोरखपुर : बेटी की निकाह करने कोलकाता से गोरखपुर आया परिवार लॉकडाउन में फंसा हुआ है। 30 लोगों का परिवार 34 दिन से रिश्तेदार के घर रुका हुआ है। कोलकाता के बाबू बाजार खिद्दिरपुर निवासी अब्दुल हैदर ने अपनी बेटी जीनत खातून का रिश्ता गोरखपुर के उत्तरी जटेपुर निवासी आजाद पुत्र कमरुद्दीन से तय किया था। 10 मार्च को ही साढ़ू के घर आ गए थे रिश्‍तेदार शादी के लिए कोलकाता से अब्दुल हैदर अपनी पत्नी राजिया, परिवार व अन्य रिश्तेदारों के साथ 10 मार्च को ही उरुवा ब्लॉक के पुरवा ग्राम पंचायत स्थित अपने साढ़ू नूर मोहम्मद के घर आ गए थे। यहीं से निकाह की सभी तैयारियां पूरी की गईं 21 मार्च को हुआ निकाह, 22 मार्च को जनता कर्फ्यू इस बीच प्रधानमंत्री ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की घोषणा की 21 मार्च को निकाह के तत्काल बाद अब्दुल हैदर परिवार के अन्य सदस्यों को लेकर वापस पुरवा चले गए। इधर बेटी भी ससुराल के लिए विदा हो गई। सभी को 30 मार्च को ट्रेन से कोलकाता वापस जाना था, लेकिन, जनता कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन की घोषणा हो गई। उसके बाद से सभी लोग फंसे हुए हैं।

Related posts

करगहर में मानव श्रृंखला बनाने को लेकर बैठक

admin

सफूरा ज़रग़र समेत सीएए विरोधी आंदोलन की नेत्री की रिहाई की मांग पर ऐपवा ने दिया धरना

admin

सैदपुर हाट के ठेकेदार जय ठाकुर ने पत्रकार को दिलवाया जान मारने की धमकी

admin

Leave a Comment