ETV News 24
Other

सैदपुर हाट के ठेकेदार जय ठाकुर ने पत्रकार को दिलवाया जान मारने की धमकी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

मामला हाट- बाजार में अवैध दूकान में खाद्यान्न बिक्रय के समय लॉकडाउन के नियम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाने की समाचार प्रकाशित को लेकर

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना अंतर्गत कल्याणपुर अंचलाधिकारी अभय पद दास और चकमेहसी थाना प्रभारी मो० खुशबूद्दीन की मिलीभगत से स्थानीय जय जय ठाकुर काफी दिनों से हाट/ पेठिया में चुंगी वसुली का काम करते चले आ रहे हैं । विगत् महीने के 29.3 .20 को प्रत्येक न्यूज़ के पत्रकार प्रियांशु कुमार और हिंदुस्तान अखबार में हाट बाजार में लॉकडाउन का उल्लंघन के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालन नहीं करने संबंधित समाचार प्रकाशित किया गया था..? और प्रकाशित समाचार पर अंचलाधिकारी कल्याणपुर खुद जाकर निरीक्षण भी किया..? परंतु पेठिया ठेकेदार जय जय ठाकुर उसी दिन से स्थानीय पत्रकार को तरह तरह से धमकी दिलवाना शुरू कर दिया । परंतु पत्रकार प्रियांशु कुमार धमकी को अनसुनी कर समाचार संकलन में व्यस्त रहे । विगत् 13 अप्रैल 20 को संध्या 9:30 बजे में समाचार संकलन कर जब पत्रकार घर लौट रहे थे, तभी चकमेहसी थाना अंतर्गत डरोरी गांव में रोड पर आदित्य कुमार पिता संजय ठाकुर उर्फ बमबम ठाकुर स्थानीय निवासी एवं पांच नकाबपोश अज्ञात व्यक्ति जिसे चेहरा देखकर पहचाना जा सकता है । डरोरी रास्ते पर घेर लिया और पेठिया संबंधित समाचार प्रकाशित नहीं करने की धमकी देने लगे । तभी पत्रकार ने धमकी देने से मना किया । आदित्य कुमार ने बताया कि हमें पिस्तौल भी जय जय ठाकुर के द्वारा दिया गया है और हमारे गुरुदेव जय जय ठाकुर है । हमारे गुरु जय-जय ठाकुर का आदेश है कि पत्रकार अगर हाट का समाचार छापता है तो पूरे परिवार को मौत की नींद सुला दो । पत्रकार से कहासुनी के बाद पत्रकार के कनपटी में पिस्तौल सटाकर धमकी दिया गया और कल्याणपुर प्रखंड के किसी भी हाट का समाचार चलाने पर जान गंवाने की धमकी दे रहे थे । उक्त घटना से संबंधित आवेदन आज मंगलवार 14 अप्रैल को पत्रकार प्रियांशु कुमार प्रत्येक न्यूज़ चकमेहसी द्वारा थाना अध्यक्ष मोहम्मद खुशबूद्दीन के हाथों में दिया । आवेदन पढ़ने के बाद थाना अध्यक्ष द्वारा संधि कराने की बात किया जाने लगा है। वहीं कल्याणपुर सूत्र के अनुसार कल्याणपुर प्रखंड में ज्यादातर हाट बाजार की पेठिया बिना डाक के ही लगता है । जिसकी अवैध चूंगी वसूली अंचलाधिकारी के संरक्षण में होता आ रहा है और सारी फंसाद की जड़ अंचलाधिकारी कल्याणपुर ही बताऐ जाते है । कल्याणपुर अंचलाधिकारी अभय पद दास आवारा, गुंडे, मवाली से पेठिया की वसूली करवाते हैं । वहीं चकमेहसी थाना अध्यक्ष मो० खुशबूद्दीन मामला को रफा-दफा करने में लगे हैं, ताकि उन पर कोई आंच ना आए । पत्रकार प्रियांशु कुमार ने दूरभाष पर घटना की जानकारी बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे सहित समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक को दूरभाष के माध्यम से घटित सारी घटना की जानकारी दी है और सभी पदाधिकारी ने आश्वस्त किया है कि जिला और राज्य पुलिस आपके साथ हैं ।

Related posts

अंचल कार्यालय जमालपुर में भ्रष्टाचार व्याप्त अंचल अधिकारी श्री शंभू मंडल कर रहे मनमानी

admin

आशु सिंह के गुर्गे ने सिरचन नवादा मुहल्ले में किया अंधाधुंध फायरिंग, तीन जख्मी,एक की हालत चिंताजक

admin

सावधानी हटी, दुर्घटना घटी

admin

Leave a Comment