ETV News 24
Other

बाईक चलाकर कोलकाता से मुखिया प्रतिनिधि पहुंचे घर,अपने को डिभियाँ कोरोंटाईन सेंटर में किया कोरोंटाईन

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर–-लॉकडाउन में फंसे करगहर मुखिया प्रतिनिधि लालबाबु कुमार ने शनिवार के देर रात कोलकाता से बाइक से अपने गांव पहुंचे।पहुंचने के बाद उन्होंने ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करगहर में जाकर अपना जांच करा के तुरंत अपने को डिभियाँ के नरेश चौधरी उच्च विद्यालय में बने कोरोंटाईन सेंटर में कोरोंटाईन हुए।उसके बाद उन्होंने कोरोंटाईन सेंटर में कोरोंटाईन हुए लोगों के बीच मास्क गलब्स और सैनेटाइज वितरण किया। इस कार्य को देखकर बाहर से आए सभी लोगों ने मुखिया प्रतिनिधि को धन्यवाद दिया ।पूछने पर युवा समाजसेवी संयोजक युवा जनशक्ति सह मुखिया प्रतिनिधि लालबाबू कुमार ने बताया कि जब तक हम कोरोनटाइन में रहेंगे बाहर से आने वाले लोगों को हर सुविधा हर सहायता एवं सभी लोगों को सेंट्रलाइजर और मास्क गल्बस साबुन देने का कार्य चलता रहेगा उन्होंने कहा कि वैश्विक कोराना महामारी को लेकर लोगो से अपील की आप लोग सोसल डिस्टेंस का पालन करें ।मास्क साबुन ग्लब्स सेनिटाइजर का इस्तमाल करे जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले बे वजह न घूमे प्रशासन का सहयोग करे इस कार्य को देखकर कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जमकर सराहना की सराहना करने वालों में रालोसपा ने हरि गोविंद पांडेय उर्फ गोलू पांडेय दूर्गा पूजा कमिटी के अध्यक्ष महावीर सौडिक राकेश गुप्ता विजय गुप्ता सत्यम पांडेय सहित कई लोगो ने की।

Related posts

जिलाधिकारी ने किया कोसमा आहार व कुआँ का निरीक्षण, मौके पर मौजूद अन्य विभागों के पदाधिकारी

admin

सामाजिक समरसता की विरासत को अक्षुण्ण रखते हुये रंगो का त्यौहार होली आज नगर मे सदभावपूर्ण वातावरण मे संपन्न हुआ

admin

समाजवादी पार्टी ने वृक्षारोपण कर मनाया सीएम नीतीश कुमार का जन्मदिन

admin

Leave a Comment