ETV News 24
Other

चेनारी में भारी मात्रा में शराब बरामद,चार तस्कर गिरफ्तार

रोहतास/बिहार

चेनारी पुलिस ने एक खंडहरनुमा घर से भारी मात्रा में शराब बरामद की है।गुप्त सुचना के आधार पर एक खँडहर घर से 507 कार्टन शराब पुलिस को हाथ लगी है।मौके से चार धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया की जिला से पुलिस बल बुलाई गयी थी।सुचना मिली थी कि नए साल के जश्न मानाने के लिए भारी मात्रा में शराब मंगाई गयी है।खंडहर घर में शराब छुपाकर राखी गयी थी जिसकी कीमत लाखो में है।धंधेबाज बाज नही आ रहे फिर भी पुलिस से बाख नही पा रहे।तू डाल डाल तो मै पात पात की कहावत चरितार्थ हो रही है।पुलिस ने एक कार व् एक बोलेरो भी जप्त की है जिसका इस्तेमाल धंधेबाज कर रहे थे।धंधेबाज नए ।नए तरीके ईजाद कर रहे हैं।फिर भी उनके मनसूबे पर पुलिस पानी फेर दे रही है।बिहार में शराब बंदी के बाद भी पिने वाले नही मान रहे तभी तो इतनी भारी मात्रा में शराब सप्लाई हो रही है।

Related posts

तमिलनाडू में फंसे नौहट्टा के तीन सौ मजदूर

admin

पिस्तौल की नोक पर अपराधी  वैगनार कार लेकर भागे,जांच में लगी पुलिस, मामला संदेहात्मक

admin

आज करगहर में होली मिलन समारोह

admin

Leave a Comment