ETV News 24
Other

बस ऑटो सहित अन्य सवारियों के किराए पर नहीं है प्रशासनिक लगाम

निजी वाहनों के जांच तक सिमटी परिवहन विभाग की कार्रवाई

जिले से पटना और बनारस जाने वाले यात्री बसों सुमो ट्रैवलर बस सहित जीप ऑटो और अन्य सवारी वाहनों के किरायों पर प्रशासनिक लगाम नहीं है वाहन संचालकों के द्वारा किराया वसूली का कोई रसीद नहीं दिया जाता और कुछ वाहनों के कंडक्टर रो द्वारा रसीद के नाम पर फर्जी रसीद थमा दी जाती है जिस पर गाड़ियों के नंबर और प्रस्थान स्थल से लेकर गंतव्य आस्थान तक की जानकारी नहीं होती है ऐसे में सफर करने वाले यात्रियों से बस संचालक मनमाना किराया वसूली करते हैं सीट से ज्यादा सवारी को लेकर यात्रा करना तो जगजाहिर है प्रशासन चौक चौराहे पर अवैध रूप से संचालित ऑटो स्टैंड के अघोषित संचालक एजेंटों से वसूली के लिए तो पूर्व से ही आरोपी होने का बदनुमा दाग झेल रही है सच हो या झूठ लेकिन सड़कों पर मनमाने ढंग से ऑटो को खड़ा करने और जाम की समस्या पैदा करने के मामले इस बदनुमा दाग पर मुहर लगाते हैं। वही बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के चल रहे ट्रैवलर बस कंडक्टरों द्वारा सुविधाओं के नाम पर मोटी रकम वसूली यात्रियों के परेशानी का सबब साबित हो रहा है।

परिवहन व्यवस्था और सड़क सुरक्षा के नाम पर बहुत खानापूर्ति करते हुए प्रशासनिक अधिकारी निजी चार पहिया वाहनों की जांच और दोपहिया वाहनों के चालक को हैमलेट सहित दस्तावेजी जांच अपनी कार्रवाई को समेटे हुए हैं जबकि सवारी वाहनों के नाम पर सैकड़ों बिना परमिट बिना फिटनेस और 15 साल से अधिक का समय पूरा कर चुके होने के बावजूद सड़कों पर सरपट दौड़ लगा रहे हैं और ऐसे वाहनों के कारण अक्सर दुर्घटनाओं के बाद सड़क जाम की समस्या से प्रशासन को जनाक्रोश का सामना करना पड़ता है बाहर हाल अब तक एक बार भी निजी बसों की जांच और उनके यात्रियों से वसूले जाने वाले किराया किराया रसीद संबंधी जांच देखने को नहीं मिली है

Related posts

भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील सिंह को बनाए जाने पर नौहट्टा मंडल के कार्यकर्ताओं ने दिया बधाई

admin

सीयूएसबी में ‘अभिव्यक्ति रचनात्मक लेखन’ कार्यशाला का सफल समापन

admin

इंद्रपुरी क्षेत्र के नावाडीह गांव में एस एस एस कैंब्रियन कान्वेंट स्कूल का उद्घाटन

ETV NEWS 24

Leave a Comment