ETV News 24
Other

वंचित समुदाय से बच्चों को शिक्षित बनाने का आह्वान

सासाराम / बिहार

रोहतास बाल विद्या मंदिर परिवार द्वारा मोरसराय, चौखंडी, बनरसिया, बढ़ैयाबाग, तकिया, भारतीगंज, डंगुलाडीह, गोखूलपुर, करपूरवा, कोनार, अगरेर आदि के वंचित समुदाय के वृद्धों, बच्चों, दिव्यांगों, असहायों के बीच कंबल, चूड़ा-गुड़ पैकेट का वितरण मंगलम उत्सव वाटिका में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिक्षाविद डा. नन्दकिशोर तिवारी ने कहा कि दुखों से छुटकारा पाना ही गरीब होने की सामाजिक अवधारणा से मुक्त होना है। प्रो. तारकेश्वर सिंह ने कहा कि वंचितों की मदद करना समाज के संचित-समृद्ध तबके की जिम्मेदारी भी है। बाल विद्या मंदिर परिवारके अध्यक्ष इं नवीन सिन्हा और मलय कुमार ने वंचित समुदाय के बच्चों को शिक्षित बनाने का आह्वन करते हुए हर संभव मदद देने की बात कही। अंत में बाल विद्या मंदिर परिवार के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अर्जुन कुमार ने धन्यवाद-ज्ञापन किया। रामानंद प्रसाद श्रीवास्तव, मलय श्रीवास्तव, नीलम साहू, डॉ. स्नेहा, प्रज्ञा सिंहा, सृष्टि श्रीवास्तव शाश्वत श्रीवास्तव, सुभाष सिंहा, सुनील कुमार साहू, संजय गुप्ता आदि ने कार्यक्रम संयोजन में सहयोग किया।

Related posts

मकर सक्रांति के अवसर पर दही चुरा भोज

admin

किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बने -मनीष चौबे

admin

अपराधी हुए बेलगाम युवक को मारी गोली प्रशासन की उड़ी नींद एक ही दिन में अपराधियों ने रोहतास जिले में चार घटना को अंजाम दिए

admin

Leave a Comment