ETV News 24
Other

सवारी ढोने वाली छोटे वाहनों से सेमरिया में होती रही पैसे का उगाही

करगहर/रोहतास/बिहार

करगहर–कोचस थाना क्षेत्र के चंवरी गांव में तीन दिन पूर्व एक बारह वर्षीय बालक को यादव बस के चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई थी ,जिसके बाद चंवरी गांव के ग्रामीणों ने कोचस से सासाराम आने जाने वाली यादव बस को रोक दिया जिसके बाद शुक्रवार को सभी बस मालिकों ने एक यूनियन बनाकर सासाराम -चौसा मुख्य पथ चलने वाली सभी बसों को ग्यारह बजे के लगभग जगह जगह खड़ा कर दिया,जिसके बाद करगहर थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव के समीप स्थानीय ग्रामीणों ने सासाराम -चौसा पथ पर चलने वाली छोटे वाहन टेम्पू व सवारी ढोने वाली छोटे वाहनों से दिन भर पर वाहन से सौ रूपये लेकर आने जाने दिया जा रहा था।इस तरह छोटे वाहनों से पैसे उगाही का सिलसिला दिन भर चलता रहा ।छोटे वाहन के चालक के द्वारा नही देने पर वाहन चालकों को पीटा जा रहा था जिसके डर से सासाराम से आने वाले छोटे वाहन नही आ रहे थे डर रहे थे। जिसके चलते आने जाने वाले यात्रियों में दिन भर हलचल सा मचा रहा है।कुछ वाहन आ भी रहा था वह कोनार से अंदरे अंदर महुली होते खरारी आ रहा था ।जिसकी प्राप्त जानकारी सवारी ढोनेवाले छोटे वाहन व आने जाने वाले यात्रियों ने दी।

Related posts

पुलिस ने अनावश्यक लोगों को पीटकर किया लहुलूहान

admin

शहर में खुला कोरोना सहायता केंद्र

admin

संत मैरीज स्कूल मसौढ़ी में एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2019 का भव्य आयोजन

ETV NEWS 24

Leave a Comment