
संत मैरीज स्कूल मसौढ़ी में एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2019 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन योगेन्द्र कुमार सिन्हा अचलाधिकारी मसौढ़ी ने किये जबकि पुरस्कार वितरण का कार्य प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री पंकज कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य प्रमुख लोगों में प्रखंड प्रमुख रमाकांत रन्जन किशोर जी,भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी विश्वरंजन, श्री कृष्णा सर, डॉक्टर रामजयपाल सिंह सहित अन्य कई गणमान्य लोग अभिभावक गण एवं विद्यालय परिवार के सेक्रेटरी फादर सेबेसटिन कलूपुरा, प्रिन्सिपल फादर किर्शथु, वाइस प्रिन्सिपल सिस्टर कैथरिन, सिस्टर रोजा, सिस्टर ऐगनिस, सिस्टर सोफिया, सिस्टर रेजी, पीटी टीचर अशोक कुमार सिंह, अनिश कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार शर्मा, करण सिंह, दिपक सर, अरविंद कुमार, मिस कुसुम, आरती, रिमा, ममता, वीणा, सुधा, पायल रोय तथा वोल्युन्टियर्स के रूप में रम्या कुमारी, आकांक्षा, स्तुति, सत्या, रोहित, सनोज, सौरभ, श्रेया, श्वेता आदि सहित दर्जनों विद्यार्थी सक्रिय थे।

इस स्पोर्ट्स कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 40 प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों बच्चो ने भाग लिए । बीच-बीच में विभिन्न प्रकार के देशभक्ति पर आधारित सुंदर झांकी भी बच्चों ने प्रस्तुत किए । इस कार्यक्रम में रेड हाउस के बच्चों को प्रथम श्रेणी प्राप्त हुआ जबकि येलो हाउस द्वितीय एवं ब्लू हाउस तृतीय स्थान पर रहा। सभी सफल प्रतियोगिताओं को सिल्ड एवं मेडल प्रदान किए गए।

अपने संबोधन में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल को एवं विद्यालय में होने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम में हिस्सा लेने को आवाहन किया। बाल-प्रेमी प्रखंड प्रमुख श्री रमाकांत सर कार्यक्रम में शुरू से अंत तक रहकर बच्चों का उत्साह वर्धन करते रहें ।