ETV News 24
Other

सीएबी और एनआरसी के विरोध में करगहर में निकाला मशाल जुलूस

करगहर/रोहतास/बिहार

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर— लोकसभा व राज्यसभा में पारित हुए नागरिक संसोधन बिल एवं एनआरसी को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है ।क्षेत्र में इन बिल को लेकर लोगों में काफी आक्रोश व रोष है।जिसको लेकर विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है।बिल के विरोध एवं बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए गरीबों भूमिहीनों को उजाड़ने के खिलाफ में बुधवार के देर शाम में स्थानीय बाजार करगहर में मशाल जुलूस निकाला गया। जिस मशाल जुलूस का नेतृत्व सीपीआई के नेता महेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने की। जिस मशाल जुलूस में सैकड़ों लोग शामिल हुए।मशाल जुलूस बीच बाजार से निकलकर पुरे बाजार को भ्रमण करते हुए वापस बीच बाजार पहुंची। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विरोध में नारे भी लगाए। सभा मे उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब अमर रहे, महात्मा गांधी अमर रहे आदि नारे भी लगाए। मशाल जुलूस के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सीपीआई नेता महेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा सीएबी एवं एनआरसी न सिर्फ अल्पसंख्यक विरोधी है।, बल्कि देश विरोधी भी है। उन्होंने कहा किसी भी कीमत पर बाबा साहेब द्वारा बनाए गए संविधान से छेड़छाड़ की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा बाबा साहेब द्वारा बनाए संविधान में सभी धर्मों को समान दर्जा दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी एवं अमित शाह मिलकर देश मे अफरातफरी का माहौल पैदा करना चाहते हैं। जुलूस मे उपस्थित लोगों ने किसी भी तरह एनआरसी नहीं कराने की बात कही।वहीं सीपीआई नेता ने कहा कि नागरिकता संसोधन बिल एवं एनआरसी व बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना गरीबों भूमिहीनों को उजाडऩे के लेकर 19दिसम्बर बृहस्पतिवार को वामदलों द्वारा आयोजित बिहार बंद को सफल कराने की बात कही। इस मौके पर सीपीआई नेता श्री राम राय फेकू सेठ सुग्रीव राम समाजसेवी ईशा अंसारी जगनारायण गुप्ता हबीब राइन इरशाद राइन रवि शंकर पासवान अल्ताफ अंसारी राम सुरेश बैठा कुर्बान मियां सतनारायण गुप्ता सनोवर राइन श्री राम राम मूसा अंसारी शिव प्रसन्न सिंह कुशवाहा सर्वेश कुमार दीनानाथ सेठ लक्ष्मण केसरी लक्ष्मण यादव मूसा राम दर्जनों महिलाओं सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

Related posts

पिकप वैन की चपेट में आने से बच्चे की मौत

admin

संबंधित अधिकारियों ने घूस लेने के चक्कर मे मर रहे गौवंश

admin

बिहार: समस्तीपुर में रफ्तार का कहर एक कि मौत

ETV NEWS 24

Leave a Comment