ETV News 24
Other

संबंधित अधिकारियों ने घूस लेने के चक्कर मे मर रहे गौवंश

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

रिपोर्ट – ( etv न्यूज 24) वागीश कुमार

सुल्तानपुर – चांदा कस्बे के डाकबगले के सामने स्थित गौशाला जो जिला पंचायत सुलतानपुर द्वारा संचालित होता है । वहाँ का हाल बेहाल है, देखभाल व रखरखाव में हीलाहवाली के चलते एक गाय व बछड़े की हुई मौत जबकि तीसरी भी मरने की स्थिति में है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को विभाग लगा रहा पलीता,पशु आश्रय स्थल में खानपान व साफ सफाई की भी व्यवस्था में भी जमकर हिला हवाली हो रही है जिसके चलते जानवर बीमार पड़ जाते है पूर्व में भी कई जानवर इस गौशाला मे मर चुके है,गौशाला प्रभारी हप्ते में कभी कभार आता है और कमीशन लेकर चलता बनता है,वैसे भी जितने जानवर रजिस्टर में अंकित है,मौके पर उतने नही है,चुनी चोकर लगभग 2 माह से नही है,लगभग माहभर पहले जब हमारी टीम ने हकीकत जानी थी तो भी जिले के अधिकारियों की जूँ तक नही रेंगी जिले के सम्बन्धित अधिकारी ने घूस लेने के चक्कर मे एक ही व्यक्ति जो उनके खास है उसी को कई गौशाला का प्रभार दे दिया गौशाला प्रभारी के ऊपर कई बार आरोप लगे है,लेकिन कहावत कही है,”बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया”हो भी क्यो ना पंचायत अध्यक्ष से लेकर सभी भ्रष्ट सरकार की मनसा पर पानी फेर रहे है,जिला पंचायत अधिकारी का क्या कहना इनके बारे में जितना हो सके उतनी बड़ाई करनी चाहिए क्योंकि इन महाशय से शिकायत करने का मतलब है,बहरो के सामने बीन बजाना।

Related posts

सांसद कौशल किशोर ने उठाया सवाल कहा मीडियाकर्मियो को भी 50 लाख का बीमा किया जाय

admin

दिनारा में आम आदमी पार्टी की जन संवाद यात्रा

admin

बिहार के बक्सर में मिला कोरोना का संदिग्ध मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

admin

Leave a Comment