समस्तीपुर से प्रियांशु कुमार की रिपोर्ट
समस्तीपुर/ बिहार
समस्तीपुर के मथुरापुर घाट पर तेज़ गति से आ रही ट्रक ने 16 साल की युवती को रौंदा घटनास्थल पर ही मौत आक्रोशित लोगों ने सरक जाम कर के नारेबाजी कर रहे घटना स्थल पर अभी तक किसी अधिकारी के न पहुचने से लोगो में काफी आक्रोश जाम के कारण समस्तीपुर दरभंगा पटना मार्ग को किया बाधित बता दे कि कल्याणपुर थाना छेत्र के भगीरथपुर निवासी मोहम्मद यूसुफ आलम की 16 वर्षीय पुत्री जैनब खातून घर से कोचिंग के लिए समस्तीपुर आ रही थी मथुरापुर घाट पहुचते ही तेज़ गति से आ रही ट्रक ने उसे कुचल दिया सबसे बड़ी बात तो ये है कि समस्तीपुर में ट्रक की नो इंट्री के बाबजूद भी ट्रक सरक पे चलता है आक्रोशित ग्रामीणों ने एम्बुलेंस के ड्राइवर के साथ भी हाथापाई की ।