ETV News 24
Other

बेगूसराय में अनुसेवक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी अपनी बहाली की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे

बेगूसराय से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट

बेगूसराय/ बिहार

बेगूसराय में अनुसेवक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी अपनी बहाली की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे उमेश ठाकुर का आज 19 वें दिन अनशन समाप्त हो गया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव चौधरी ने उमेश ठाकुर को जूस पिलाकर अनशन को समाप्त करवाया। दरअसल उमेश ठाकुर का आरोप है कि हाईकोर्ट के आदेश और वरीयता क्रम में नाम उपर रहने के बावजूद उनकी बहाली नहीं की गई । इसको लेकर वह कई सालों से कई बार धरना, अनशन और आमरण अनशन किया और हर बार जिला प्रशासन आश्वासन दिया लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पिछले 19 दिनों से वह डीएम ऑफिस पर आमरण अनशन पर बैठे थे। आज कई राजनीतिक दल के लोग अनशन स्थल पर पहुंचे जिसके बाद एसडीएम के साथ वार्ता की गई। वार्ता के बाद सदर एसडीओ ने 1 सप्ताह के अंदर इनके मांगों पर स्थापना विभाग से निष्पादन कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद राजनीतिक दलों के सदस्यों की उपस्थिति में सदर एसडीओ ने जूस पिलाकर आमरण अनशन को समाप्त कराया। इस मौके पर राजद के जिला अध्यक्ष अशोक यादव, सीपीआई के अनिल कुमार अंजान, दिलीप कुमार सिन्हा समेत कई लोग उपस्थित थे।

Related posts

बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालय पर 27 /2/2020 को परिवार सहित देंगे धरना–गजेंद्र कुमार हिमांशु

admin

समस्तीपुर जिले के अंतर्गत चकमेहसी थाना क्षेत्र के सैदपुर पंचायत में आदर्श कोचिंग सेंटर, पुसा में दसवीं के छात्रों के लिए मोटीवेशनल कार्यक्रम व विदाई समारोह का आयोजन किया गया

admin

सीयूएसबी में आयोजित पेंटिंग कार्यशाला ‘मौलिक’ समाप्त।

admin

Leave a Comment