ETV News 24
Other

घर से भागे प्रेमी जोड़े का करवाया गया निकाह

रोहतास/बिहार

रोहतास जिले के नासरीगंज स्थित मदरसा मोरबा में एक शादी समारोह के दौरान घर से भागे प्रेमी जोड़े का निकाह करवाया गया। मदरसे के मौलाना नसरुद्दीन ने दोनों का निकाह करवाया। जिसके बाद शरीयत के अनुसार दोनों शादी के बंधन में बंध गए ।उक्त युगल प्रेमी विगत 3 दिनों से नासरीगंज के अमियावर गांव में रह रहे थे ।सूचना पाकर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दोनों के परिजनों को बुलाया और आखिरकार सामूहिक रूप से युगल प्रेमी के निकाह का फैसला लिया। बताया जाता है कि भोजपुर जिले के हसन बाजार थाना क्षेत्र के मोहम्मद उल्लाह अंसारी पिता मोहम्मद साकिर हुसैन 30 वर्षीय युवती के साथ तीन दिनों पहले घर से फरार होकर अमियावर गांव में अपने मामा के पास दोनों की बातें सुनने के बाद पंचायत की मुखिया गुड़िया सिंह के समक्ष रखी। थानाध्यक्ष के प्रयास से लड़का और लड़की के परिजन गुरुवार को यहां पहुंचे और आप सामूहिक रूप से दोनों का निकाह कराने का फैसला लिया गया।

Related posts

“मुंगेर पुलिस द्वारा लॉक डाउन और कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर अभियान चलाया गया@# Etv News 24”

admin

सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के 45 लाख गबन मामले में बैंक मैनेजर समेत 3 कर्मचारियों पर FIR

admin

टिकारी में 6 और 7 जनवरी को होगी पावर कट

admin

Leave a Comment