ETV News 24
Other

धनरुआ में बाड सदस्य को चाकू मारकर गंभीर रूप धायल कर दिया

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

मसौढ़ी के धनरूआ थाना क्षेत्र के धनरूआ पंचायत के वार्ड संख्या 1 के वार्ड सदस्य नदपुरा निवासी धनंजय पासवान को आपसी बिबाद में गुरुवार की रात गांव के ही सतेन्द्र पासवान और उसके लोगों ने चाकू से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है। बदमाश ने इस दौरान वार्ड सदस्य धनंजय पासवान को 13 वर्षिय पुत्र गोपाल कुमार को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया है। धटना में धायल बुरी तरह धनंजय पासवान और उसके पुत्र गोपाल को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए धनरूआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

*इलाज में देरी होने पर ग्रामीणों का हंगामा*

इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्र में व्याप्त अनियमितता को देख कुछ देर के लिए ग्रामीणों ने हंगामा भी किया। ग्रामीण का आरोप था कि चाकू लगे वार्ड सदस्य और उनके पुत्र को धंटो तक बिना इलाज के अस्पताल में बैठाया गया। और चिकित्साक इलाज करने देर पहुंचे धायल वार्ड सदस्य के बयान पर धनरूआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।

Related posts

समस्तीपुर के बंगरा थाना क्षेत्र में हुए हत्या के हत्यारे की गिरफ्तारी एवं बढ़ते अपराध पर रोक के खिलाफ प्रतिरोध मार्च

admin

अल मदाद इस्लामिक स्कूल की मनाई गई वार्षिक उत्सव

admin

17 अधिकारियो पर 41हजार का लगा जुर्माना

admin

Leave a Comment