मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट
मसौढ़ी के धनरूआ थाना क्षेत्र के धनरूआ पंचायत के वार्ड संख्या 1 के वार्ड सदस्य नदपुरा निवासी धनंजय पासवान को आपसी बिबाद में गुरुवार की रात गांव के ही सतेन्द्र पासवान और उसके लोगों ने चाकू से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है। बदमाश ने इस दौरान वार्ड सदस्य धनंजय पासवान को 13 वर्षिय पुत्र गोपाल कुमार को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया है। धटना में धायल बुरी तरह धनंजय पासवान और उसके पुत्र गोपाल को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए धनरूआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
*इलाज में देरी होने पर ग्रामीणों का हंगामा*
इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्र में व्याप्त अनियमितता को देख कुछ देर के लिए ग्रामीणों ने हंगामा भी किया। ग्रामीण का आरोप था कि चाकू लगे वार्ड सदस्य और उनके पुत्र को धंटो तक बिना इलाज के अस्पताल में बैठाया गया। और चिकित्साक इलाज करने देर पहुंचे धायल वार्ड सदस्य के बयान पर धनरूआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।