ETV News 24
Other

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईटीपीबीएस और पोस्टल बैलट की गणना के संबंध में* *निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

विधानसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर आज समाहरणालय सभागार में ईटीपीबीएस और पोस्टल बैलट की गणना के संबंध में सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी को प्रेजेंटेशन के माध्यम से मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रविशंकर शुक्ला द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। उपायुक्त द्वारा सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे मतगणना कक्ष में मतगणना करने संबंधी आवश्यक सुविधाएं एवं तैयारियों का निरीक्षण कर लें जिससे मतगणना के समय किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। पोस्टल बैलट काउंटिंग कक्ष में काउंटिंग एजेंट या प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। पोस्टल बैलट एवं ईटीपीबीएस स्कैनिंग टीम में 4 लोग मुख्य रूप से रहेंगे जिसमें एआरओ के साथ कंप्यूटर ऑपरेटर और टेक्निकल पर्सन उपलब्ध रहेंगे। उपायुक्त ने बताया कि पोस्टल बैलेट की गणना प्रारम्भ होने के बाद ही सामान्य वोटों की गणना शुरू की जाएगी। पोस्टल बैलेट की गणना आरओ के समक्ष टेबल पर होगा। उपायुक्त ने सभी निर्वाची पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि चुनाव आयोग द्वारा मतगणना के संबंध में दिए गए निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम चंदन कुमार, अपर उपायुक्त सौरव कुमार सिन्हा, अपर जिला दंडाधिकारी नंदकिशोर लाल, विशिष्ट अनुभजन पदाधिकारी नवीन कुमार सहित सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

वॉलीबॉल टूर्नामेंट में केसपा की टीम ने घरेया की टीम को दो-एक के सेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

admin

बिहार के उद्योगपति और समाजसेवी रमेश कुमार शर्मा ने पेश की मानवीयता की मिसाल

admin

कटिहार के एक निजी होटल में छात्र लोक समता पार्टी द्वरा आगामी चुनाव को लेकर की गई बैठक

admin

Leave a Comment