ETV News 24
Other

बलात्कार की घटना को लेकर प्रदर्शन कर रहें छात्र-छत्राओ पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज पर जाप ने कड़ी भत्सर्ना प्रकट की है

पटना :-बीएन कॉलेज के छात्रा के साथ हुआ सामुहिक बालात्कार पर दूसरे दिन भी प्रदर्शन कर रहें छात्र पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण पूर्ण लाठीचार्ज और वॉटर कैनन के इस्तेमाल पर जाप ने कड़ी निंदा किया है।

जाप युवा परिषद के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश कुमार तिवारी ने कहा कि बिहार में लोकतांत्रिक अधिकारों को कमजोड करने के लिए सरकारी इशारों पर प्रदर्शन कर पटना विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं पर जान बूझकर लाठीचार्ज करवाया गया जो दुर्भाग्यपूर्ण है दोबारा इस घटना को पुलिस प्रसाशन ने दोहराया है।

रजनीश ने कहा कि सरकार की नीयत नही दुष्कर्मी को सजा दिलाने की न्याय की मांग कर रहें शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहें विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज करना उनपे गुस्सा निकालना लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता क्या लोकतंत्र में न्याय के लिए आवाज उठाना प्रदर्शन करना गुनाह है संवैधानिक अधिकार सभी को अपनी जायज मांग और न्याय के लिए प्रोटेस्ट करना इस तरह बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज करवा सरकार अपना भरास निकाल रहा है ये लोकतंत्र और संवैधानिक मुल्यो का हनन कर रहें जो ठीक नही बिहार की जनता और तमाम छात्र युवा इस तरह की घटना और सरकार के रवैया से आहत है।

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में शर्म नही बचा है निहते छात्रों पर लाठीचार्ज करवा रही इस सरकार को एक-एक लाठी का हिसाब छात्र छात्राएं लेकर रहेंगे उन्हों जो आज सत्ता मिला है और उसका दुरपयोग कर रहें यही छात्र युवा का देंन है ये जुल्मी सरकार बहनों को न्याय की मांग करने वालो पर पुलसिया आतंक देखाकर डराने का प्रयाश कर रही है लेकिन इससे युवा छात्र झुकने वाले नही बालात्कार का एक ही न्याय दोषियों को फांशी अभी भी एक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है उसकी गिरफ्तारी हो मामले की स्पीडी ट्रायल हो और जल्द सजा मुक्कदर हो वर्णा युवा जाप जल्द सरकार और प्रशासन इस उदासीन ब्यहवार के खिलाफ बिहार में बढ़ती बलात्कार के घटना के खिलाफ राज्यब्यापी आंदोलन करेगी।

Related posts

युवा नेता ने करगहर के समस्त वार्डो मे किया सेनेटाइजर का छिड़काव

admin

शव दफनाने को लेकर हुआ विवाद ,पुलिस ने समझा बुझा कर दफनवाया शव

admin

सिवान में जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत आयोजित जागरूकता सम्मेलन में 324 करोड़ रुपये की 354 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास रिमोट के माध्यम से किया

ETV NEWS 24

Leave a Comment