ETV News 24
Other

आर्मी के हवलदार के बाइक की डिक्की तोड़कर 57 हजार रुपए अज्ञात चोरों ने ले भागा

रिपोर्ट- बिप्लव कुमार

गया। शहर के सिविल लाइन थाना के सामने स्थित एसबीआई ब्रांच से पैसा निकासी कर आर्मी के हवलदार राजन कुमार रजक छुट्टी में अपने घर पर आए हुए थे और घर में काम लगाए हुए थे गया जिला के काष्ठा के रहने वाले राजन कुमार रजक मकान बनाने के लिए सिविल लाइन थाना के सामने भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से 50 हजार की निकासी की पास में ही मोबाइल दुकान में मोबाइल की कवर लगाने के लिए दुकान में गए पहले से बाइक की डिक्की में 7 हजार रुपए रखा हुआ था अज्ञात चोरों ने बाइक कि डिक्की तोड़कर कुल 57 हजार रुपया लेकर अज्ञात चोरों चंपत हो गए ।इस संदर्भ में पीड़ित सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज करने पहुंचा और आप बीती बात मीडिया के समक्ष रखा।की आर्मी का जवान राजन कुमार रजक नागालैंड में आर्मी के हवलदार पद पर कार्यरत है।

Related posts

मसौढ़ी में 10 साल की बच्ची से गैंगरेप, एक आरोपी पकड़ा गया,दूसरा भाग निकला

admin

समस्तीपुर में बेख़ौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को घर के पास गोली मारकर की हत्या

admin

टिकारी-पंचानपुर मार्ग में बरामद हुई अंग्रेजी शराब

admin

Leave a Comment