रोहतास/बिहार
डेहरी सदर में आज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान लगभग 8 क्विंटल पॉलिथीन जप्त किया गया। यह छापामारी 32 दुकानों में की गई ।प्रत्येक ने दुकान में पालिथींन छुपा कर रखे थे। इन सभी दुकानों पर लगभग 18,000 का जुर्माना लगाया गया और आगे से हिदायत दी गई कि हर हाल में पॉलिथीन नहीं बेचना है वर्ना जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। पर्यावरण की सुरक्षा के दृष्टिकोण से ईओ द्वारा दुकानदारों को यह सलाह दी गई। अगल बगल की दुकानदारो को भी सलाह दी गई कि कृपया पॉलिथीन का इस्तेमाल ना करें और ना किसी को करने की सलाह दें। इसके लिए उन्होंने कहा कि कई बार प्रचार गाड़ी शहर में घुमाई जाती है। और लोगों को ध्वनि यंत्र के माध्यम से सलाह दी जाती है कि पॉलीथिन का इस्तेमाल ना करें।