ETV News 24
Other

बन्द घर से गहना और सामान चोरी

रोहतास/बिहार
रामपुर गाव के रहने वाले बिन्देश्वरी चौधरी घर मे ताला लगा बुध बार को अपने बाहर रहने वाले बेटे के घर गये थे ।रात मे सूनसान घर मे चोरो ने ताला तोड़ घर मे रखे जेवर व सामान चोरी कर लिये।उन्के दो पुत्र बाहर रहकर कमाते हैं ।इसके लिए थाना मे प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है । तीन खाली बक्सा घर मे था जिसमे से कीमती कपडे व जेवर चोरो ने चुरा लिये।थानाध्यक्ष सुशील वर्मा ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर जांच जारी है ।

Related posts

पंचायतों में मानव श्रृंखला का नेतृत्व करेंगे वार्ड सदस्य

admin

गरीब एवं निस्सहाय लोगों के बीच खाने-पीने के सामानों का वितरण

admin

चिरैया ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा गांव में हजारों लोगों को वितरण किया मास्क सैनिटाइजर व डेटॉल साबुन वही पुलिस व पत्रकार को किया गया उत्साहवर्धन

admin

Leave a Comment