प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार
ढाढस बढ़ाया तथा कहा कि दुःख की इस घड़ी में वो पीड़ित परिजनों के साथ है तथा यथासंभव सहयोग प्रदान करेंगे l प्रतिनिधिमंडल में माननीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के साथ प्रांतीय राजद नेता ललन यादव तथा जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर शामिल थे l राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि इस घटना से मैं अत्यंत दुःखी व व्यथित हूँ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार पीड़ित परिजनों के साथ न्याय नहीं कर रही है l पीड़ित परिजनों को अब तक मात्र 01 लाख रुपैया मुख्यमंत्री राहत कोष से मिला है , जो बेहद कम है l उन्होंने दु:ख व्यक्त करते हुए व पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते कहा कि घटना में जिनकी मृत्यु हुई हैं वे अत्यंत गरीब परिवार से आते है। उन्होंने बिहार सरकार से अधिक से अधिक मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने हरपुर गावं से ही मोबाइल से सिंघिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी से बात करके सरकारी प्रावधानों के अनुरूप न्यायोचित मुआवजा देने हेतु आवश्यक व अपेक्षित पहल करने का निर्देश दिया l प्रांतीय राजद प्रवक्ता ने पीड़ित परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देने , परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा इंदिरा आवास देने की मांग बिहार सरकार से की है l उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर जल्द ही बिहार सरकार के वरीय पदाधिकारियों से मिलकर न्यायोचित पहल करने का आग्रह करेंगे l मौके पर राजद नेता मोo नजरे आलम, हरिहर झा , रत्नेश्वर प्रसाद सिंह , ब्रजेश यादव , अनिल सिंह , मोo नजीर, मोo अनवारुल हक, आलोक सिंह , श्याम सुंदर यादव आदि मौजूद थे l