ETV News 24
Other

धर में धुसकर महिला को पीटा

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

मसौढ़ी धनरुआ थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में ही अरविंद प्रसाद के घर में घुसकर उसके गोतिया दीपक व उसके परिजनों ने अरविंद प्रसाद पत्नी 45 वर्षीय संजीता देवी को मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि इस उन लोगों ने दौरान घर के बाहर लगे पावर टेलर मशीन और नलजल योजना के पाइप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस संबंध में जख्मी संजीता देवी के बयान पर दीपक कुमार,उसकी पत्नी मीना देवी व पुत्री गुड़िया कुमारी समेत अन्य के खिलाफ धनरुआ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

*सील की गई सीमाएं*

मसौढ़ी वरिय अधिकारीयों के आदेश के आलोक में मंगलवार को जिले की सीमाएं सील की गई। बताया जाता है कि सील की गई जगहों पर 24 धंटे 3 दंडाधिकारी के नेतृत्व में 3 पुलिस पदाधिकारी व बल मौजूद रहेगा और गैरकानूनी तरीके से आने जानेवाले लोगों पर एक ही सख्स रहेगा। इससे पूर्व सोमवार को भगवानगंज थाना के खरौना व रौनिया और मसौढ़ी थाना के नदौल के पास सीमाएं सील की गई थी।

Related posts

राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के पूर्व संध्या पर किशोरियों में आत्मविश्वास को लेकर परिचर्चा आयोजित , जागरूकता रैली भी निकाली गई

admin

ग्रामीणों को हाथ धुलवा जनता क‌र्फ्यू को सफल बनाने का आह्वान –युवा नेता विवेक सिंह कुशवाहा

admin

झारखण्ड की जनता ने मोदी ,अमित शाह और बीजेपी के अहंकार को चकनाचूर कर दिया झारखंड के समस्त मतदाता बंधुओ को शुक्रिया। लोकतंत्र की जीत हुई। पूरे देश में मोदी जी के गलत नीतियों के खिलाफ बह रही हैं परिवर्तन की लहर..झारखंड

admin

Leave a Comment