बगहा/बिहार
नेशनल एंटी क्राइम एंड ह्युमन राइट्स काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय चेयरमैन दिवास लामा ने मानवाधिकार पर प्रकाश डालते हुए सब को बताया ।इंसान के तौर पर हमारे कुछ अधिकार हैं। इन अधिकारों को कोई भी सरकार खत्म नहीं कर सकती। लेकिन कई बार युद्ध जैसी स्थिति में इसका उल्लंघन होता है, इसलिए इन अधिकारों की रक्षा जरूरी है।
नेशनल एंटी क्राइम एंड ह्यूमन राइट्स काउंसिल ऑफ इंडिया के तरफ से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर 10 दिसंबर 2019 को केरला राज्य में अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड्स सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें नेशनल एंटी क्राइम एंड ह्युमन राइट्स काउंसिल ऑफ इंडिया वेस्ट चंपारण चेयरमैन अहमद रजा खान को बेस्ट सोशल एक्टिविटीज एंड ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड से सम्मानित किया गया ।साथ ही जिला छपरा से रोशन कुमार सिंह बांका से डब्लू पासवान को भी सम्मानित किया गया मानवाधिकार दिवस पर सम्मानित किए जाने से नेशनल एंटी क्राइम के सदस्यों में खुशी व्याप्त है। चेयरमैन अहमद रजा खान ने बताया कि केरला में हुए इस कार्यक्रम में अनेकों समाजिक कार्य करने वाले पदाधिकारी मौजुद रहे।हर साल 10 दिसंबर को दुनिया भर में मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है। दरअसल इसी दिन 1948 में संयुक्त राष्ट्र के 56 सदस्यों ने यूनिवर्सल डिक्लेरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स को अपनाया था। उसी वजह से 10 दिसंबर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस बन गया है। और इस कार्यक्रम में रिटायर जस्टिस बी कमल पाशा हाई कोर्ट केरला ,सौमिनी जैन मेयर कोचिंन कॉर्पोरेशन एवं अन्य भी उपस्थित रहे