ETV News 24
Other

गलती किसी और की भुगतना किसी और को पड़ रहा है,, यही है बिहार के शिक्षा व्यवस्था,,

नरकटियागंज
बीकॉम पार्ट 2 के परीक्षा देने बीबीएन कॉलेज की छात्रा सोनाली कुमारी आज जब अपने परीक्षा केंद्र टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज में सुबह पहुंची तो टीपी वर्मा काॅलेज के परीक्षक गण ने यहां परीक्षा लेने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि आपका परीक्षा केंद्र एमजेके कॉलेज ,बेतिया में है ।तो फिर परीक्षार्थी सोनाली कुमारी ने कहा कि मैंने पहला पेपर यही दिया है तथा मेरे प्रवेशपत्र पर भी परीक्षा केंद्र टीपी वर्मा ही दिया है। अगर मेरा परीक्षा केंद्र यह नहीं रहता तो आप मुझे पहले दिन ही बता देते और मेरा परीक्षा यहां नहीं लेते।इसको लेकर छात्रा के साथ उनके भाई भी बहुत परेशान दिखे। तब उन्होंने विद्यार्थी परिषद् के जिला संयोजक रौशन कुमार से संपर्क किया।तो रौशन कुमार ने बताया कि पास कोर्स का परीक्षा केंद्र एमजेके कॉलेज ही रहता है। ये बीबीएन कॉलेज की गलती है जिसके कारण छात्रा एक परीक्षा टीपी वर्मा ने तथा दूसरा आज एमजेके में दी। बीबीएन कॉलेज और विश्वविद्यालय के स्टाफ द्वारा इनके परीक्षा फर्म को सही ढ़ंग से चेक नहीं किया गया है जिसके कारण इस लड़की का रिजल्ट फसने का भी डर है। जिससे इनका कैरियर खराब हो सकता है। जिला संयोजक रौशन कुमार ने कहा कि बीबीएन कॉलेज ,टीपी वर्मा कॉलेज और विश्वविद्यालय की यह जिम्मेवारी बनती है इनकी कॉपी अलग जाए ताकि इनका रिजल्ट नहीं फंसे नहीं तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इसके लिए आंदोलन की बाध्य होगी।

Related posts

सुपौल में जिंदा जल गई दो मासूम

admin

शिवम फाउंडेशन द्वारा लगातार किया जा रहा ग़रीबो को राशन वितरण एवं जानवरो के लिए फल एवं भोजन की व्यवस्था

admin

बाइक साइड करने के विवाद में नामजद हथियार बंद अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत

admin

Leave a Comment