ETV News 24
Other

बोधगया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को मगध कमिश्नर असंगबा चुबा आओ ने किया निरक्षण

रिपोर्ट- बिप्लव कुमार
गया

गया /बोधगया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को मगध कमिश्नर असंगबा चुबा आओ ने निरक्षन किया निरक्षन के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के वार्ड व ओपीडी व स्टोर रूम जैसे तमाम तरह के तमाम तरह के कमियों को अच्छी तरह से निरक्षन किया ।
वही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चारो तरफ पेड़ पौधे व साफ सफाई जैसे तमाम कमियो को जल्द से जल्द दूर किया जाय।
मगध कमिश्नर असंगबा चुबा आओ ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोधगया विशेष करके बिहार का अतिमहत्वपूर्ण जगह है।यहा बिदेशी पर्यटको आना जाना लगा रहता है।उसके
स्थानिये लोगों के साथ साथ विदेशी पर्यटक काफी संख्या में आते हैं। तो ऐसे में यहा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में साफ सफाई होना चाहिए लेकिन ऐसा कुछ नहीं दिखाई दिया कुछ गड़बड़ी है। हमने निर्देश दिया है। कि जल्द से जल्द सभी कमियों को सुधार किया जाय।
बाईंट मगध कमिश्नर असंगबा चुबा

Related posts

गया में फौजियों के इस गॉव में सड़क आते आते बीत चुके 72 साल,600मीटर का NOC देने में वन विभाग ने गुजार दिए 72 साल,अब सड़क बनने की खबर सुनते ही ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर

admin

कटिहार के बेथल पेंटिकॉस्टेल चर्च और कैथलिक चर्च में क्रिसमस की धूम

admin

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी कोविड-19 लॉक डाउन में गरीबों-असहायों को कच्चा तथा पका खाना मसौढी में लगातार 20 दिनों से दरबाजे तक पहुचाँ रही है-CESSC(कॉमन एजुकेशन सिस्टम स्ट्रगल कमिटी

admin

Leave a Comment