
आरा से शुभम सिन्हा की रिपोर्ट
वीर कुंवर सिंह विवि में आईसा व राजद के छात्रों ने विवि में जम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान कुलपति पर आक्रोश पूर्ण नारे लगाये गए. छात्र अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर विवि के कुलपति से बात करना चाहते थे. लेकिन विवि में कुलपति मौजूद नहीं थे. इसके बाद छात्रों ने जम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. छात्रों का कहना है कि वीर कुंवर सिंह विवि अंतर्गत महाराजा लॉ कॉलेज को दूसरे कॉलेज से टैग कर दिया गया है. इस फैसले से छात्र खुश नहीं है. छात्रों का कहना है कि इस वजह से छात्रों को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ेगी. विवि प्रशासन को यह फैसला वापस लेना होगा. साथ ही छात्रों ने महाराजा लॉ कॉलेज में स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति की भी मांग की है. उसके बाद छात्रों ने स्नातक पार्ट वन 18-21 सत्र के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ाने की मांग की है और अन्य मुद्दों को लेकर छात्र संघ द्वारा प्रदर्शन किया गया. इस दौरान नवादा थाना के थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे. छात्रों से बाते की लेकिन छात्रों का कहना था कि जबी तक कुलपति से बात नहीं होता तब तक छात्रों का विवि में प्रदर्शन जारी रहेगा. उसके बाद विवि के प्रतिकुलपति डॉ प्रो नंदकिशोर साह, विवि के कुलसचिव कर्नल श्यामानंद झा ने छात्रों से बात किया. छात्रों को आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन को बंद करने को कहा साथ ही विवि प्रशासन ने कहा कि 12 दिसम्बर को कुलपति के साथ बैठक के बाद निर्णय लिया जायेगा किया. इसके बाद छात्रों ने धरना बंद किया।