आरा से शुभम सिन्हा की रिपोर्ट
पटना विश्वविद्यालय में हुए अध्यक्ष और संयुक्त सचिव के जीत के बाद जाप छात्र परिषद ने आरा के वीर कुंवर सिंह विवि से लेकर आरा रेलवे स्टेशन तक विजय जुलूस निकाला. जुलूस में छात्रों ने खुशी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और रंग गुलाल लगा कर इजहार किया. विजय जुलूस की नेतृत्व विवि अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा तथा छात्र जिला अध्यक्ष रितेश कुमार ने किया. इस दौरान विजय युवा जाप के प्रदेश सचिव अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव ने कहा कि यह जीत 2020 के विधानसभा चुनाव की दशा और दिशा तय करेगी. पप्पू यादव बिहार के छात्रों और युवाओं के दिल में बसने वाले नेता बनकर उभ रहे हैं. उन्होंने बताया कि पप्पू यादव दिन-रात गरीब जनता की सेवा में लगे रहते हैं. जिसका परिणाम छात्र संघ चुनाव में दिखता हुआ नजर आ रहा है. वही विवि अध्यक्ष सुजित कुशवाहा ने कहा की पटना यूनिवर्सिटी के चुनाव में जिस तरह से जाप छात्र परिषद ने चुनाव जीता है. वैसे ही वीर कुंवर सिंह विवि में भी जाप छात्र परिषद जीत का परचम फहराने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. वहीँ रितेश कुमार ने कहा कि यह जीत केवल पार्टी की नहीं है. यह जीत पटना विवि में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की जीत है. जाप छात्र परिषद छात्रहित में दिन रात काम करेगा. इस मौके पर आशीष रंजन, दीपक यादव, गोलू कुमार, परवेज आलम, दीपक कुमार, पुतुल यादव, आतिश कुमार, राकेश कुमार, रजनीश यादव, अनिल यादव, राहुल कुमार, मोहब्बत साजिद, मनीष यादव, धीरज पांडे, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।