ETV News 24
Other

रोहतास में बिहार पुलिस की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

सासाराम/बिहार

जिला के मुख्य शहर सासाराम में बिहार के कई जिलों से आए परीक्षार्थी बिहार पुलिस की परीक्षा शांतिपूर्ण देकर अपने अपने घर को वापस लौटे कई परीक्षार्थियों ने बिहार सरकार के प्रति बोला कि परीक्षार्थी के लिए यातायात के लिए सुविधा करनी चाहिए बहुत ही परेशानी के साथ कई जिलों से हम लोग सासाराम पहुंचे हैं क्योंकि ट्रेनों में जगह नहीं मिलने के बावजूद भी लटकते झटक इसी तरह से आए हैं सासाराम में बिहार पुलिस की परीक्षा दो पाली में ली गई जो कि बिहार पुलिस की परीक्षा में जिला के सभी अधिकारियों तथा प्रशासन की देखरेख में कड़ी निगरानी के साथ ली गई सभी परीक्षा भवन में परीक्षार्थियों के लिए कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध रोहतास प्रशासन द्वारा की गई थी परीक्षा भवन में जाने से पहले परीक्षार्थियों का अच्छी तरह से जांच पड़ताल किया गया तथा शांतिपूर्ण परीक्षा सफल रहा फिर भी परीक्षार्थी कुछ असुविधा को दर्शाते हुए बोल रहे थे कि सासाराम में शौच करने के लिए उचित व्यवस्था शौचालय की नहीं की गई है जो भी शौचालय है वह काफी गंदा पड़ा हुआ है जो चालू है वह भी ताला बंद है परीक्षार्थियों ने परीक्षा देने के बाद शेरशाह सूरी का मकाबरा मां तारा चंडी धाम मंदिर तथा पायलट बाबा धाम का परिभ्रमण कर आनंद लिए कई जिलों से छात्र तथा छात्राएं परीक्षा में भाग लेकर परीक्षा को देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में सब कुछ सामान्य बताएं।

Related posts

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के मंगुराहा वन क्षेत्र से भटके बाघ के आने से दहसत में ग्रामीण

admin

दिवंगत संजीव पाण्डेय के 36वीं जयंती

ETV NEWS 24

जैसे ही कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, कोर्ट से फरार हो गया कैदी

admin

Leave a Comment