ETV News 24
Other

खेत में गिरा धान की बीनने से मना   करने पर किसान को पीटा

करगहर/सासाराम/बिहार
संवाददाता–मो०शमशाद आलम
करगहर— प्रखंड क्षेत्र के बड़हरी ओपी के तेंदुआं गांव के बधार में सोमवार को हार्वेस्टर कटनी के दौरान खेतों से गिरा धान की बाल बीनने से मना करने पर धान की बाल बीनने वाला मजदूरों ने खेत के किसान को पीट पीटकर जख्मी कर दिया ।जिन्हे ग्रामीणों के सहायता से प्राथमिक स्वास्थ केंद्र करगहर में भर्ती कराया,जहाँ इलाज चल रहा है।ओपीध्यक्ष राधे कृष्ण राय ने बताया कि तेंदुआ निवासी जितेंद्र सिंह अपने धान के खेतों में हार्वेस्टर से कटवा रहे थे ।इसी दौरान कुछ धान बीनने वाले  मजदूर खेतों में घुस गए । और हार्वेस्टर के पास जाकर धान बीनने लगे।खतरे की आशंका को देखते हुए किसान ने उन्हें खेतों से बाहर आने के लिए कहा ।इस पर कई मजदूर  किसान के साथ उलझ गए और उसके साथ मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया उन्होंने बताया कि तेंदूनी निवासी जितेंद्र सिंह ने मजदूर धनु कुमार और रविंद्र कुमार के विरुद्ध  एफआईआर दर्ज कराई है ।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।

Related posts

कोरोना युद्ध में स्वयंसेवी संस्था सुमन ने मास्क वितरण किया

admin

बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री ने उन्हें नमन किया

admin

मुज़फ़्फ़रपुर में कंबल वितरण के दौरान एक महिला कि मौत,जबकि एक महिला की स्थिति नाजुक,अस्पताल में चल रहा इलाज

admin

Leave a Comment