ETV News 24
Other

पुलिस ने महुआ शराब भट्टी को किया ध्वस्त 

करगहर/सासाराम/बिहार
करगहर–थाना क्षेत्र के अरूहीं गांव के समीप सोमवार को गुप्त सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंच कर देशी शराब निर्माण के लिए चलाई जा रही एक भट्टी को ध्वस्त कर दिया।प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेन्द्र राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर महुआ सै बनाई जा रही देसी शराब की एक भट्टी को ध्वस्त कर दिया।देसी शराब निर्माण के लिए चलायी जा रही भट्टी के कारोबारी पुलिस को आते देखकर ही फरार हो गया।जिस स्थल पर भट्टी को ध्वस्त करते हुए स्थल से शराब बनाने वाले टीन व डाबा को भी ध्वस्त कर दिया।

Related posts

एक ऐसा गांव जहां लोग प्याज और लहसुन का नहीं करते हैं इस्तेमाल

ETV NEWS 24

ऑपरेशन के दौरान 25 वर्षीया महिला की मौत, स्‍वजनों ने किया हंगामा

admin

मायके जाने के दौरान रास्ते में 3 युवको ने गाली गलौज व मारपीट कर की छेड़खानी।

admin

Leave a Comment