ETV News 24
Other

पुनपुन प्रखंड में पैक्स अध्यक्ष के चुनाव शान्ति पूर्ण मतदान हुआ

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

मसौढ़ी/बिहार
मसौढ़ी अनुमंडल के पुनपुन प्रखंड में पैक्स  चुनाव में अध्यक्ष पद 21 /सदस्य 156 उमीदवार मैदान में थे। मतदान के लिए 17 बुथ बनाएं गए हैं। जिन्हें पांच सेक्टरों में बांट गया था। सभी मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा बल तैनात थे, इसके अलावा पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी मतदान केन्द्रों पर भ्रमण करती रही। सुबह से ही कतार बध होकर वोट करते आए। शाम तीन बजे तक 67% फीसदी वोट डाले। पुनपुन प्रखंडों के लोगों में काफी उत्साहित देखने को मीला और हर मतदान केन्द्रों पर सान्ति पूर्ण मतदान किया गया है।

Related posts

समझाओ समझाओ देश बचाओ यात्रा को सफल बनाने के लिए पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा, आरसीपीसी की बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एनआरसी मुझे समझा देंगे , पार्टी का झंडा लेकर चलूंगा

admin

ट्रेक्टर पलटने से चालक की मौत ,एक कि हालत नाजुक

ETV NEWS 24

भाकपा के दो दिवसीय जिला संगठित सम्मेलन का आयोजन

admin

Leave a Comment