ETV News 24
Other

पुलिस अवर निरीक्षक, प्रारक्ष, अवर निरीक्षक एवं सहायक अधीक्षक (कारा) पद के लिए 22 दिसंबर को होगी परीक्षा। शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा की सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां पूरी

लखीसराय /बिहार

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आगामी 22 दिसंबर को पुलिस अवर निरीक्षक, प्रारक्ष, अवर निरीक्षक (परिचारी), सहायक अधीक्षक (कारा) सहायक अधीक्षक, कारा (भूतपूर्व सैनिक) के पद पर संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। इसकी प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा को लेकर केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, समन्वय प्रेक्षक, पुलिस पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष बैठक हुई, जिसे संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त श्री विनय कुमार मंडल ने बताया कि लखीसराय जिला के छ: परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें 7900 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों के जोनल दंडाधिकारी-सह-समन्वय प्रेक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होंने सभी दंडाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा हेतु व्यापक प्रशासनिक प्रबंध किए गए हैं। यदि कोई भी परीक्षार्थी अथवा परीक्षा में लगे कर्मचारी कदाचार में लिप्त पाए गए तो उनके विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा की तिथि को परीक्षा केंद्रों के आसपास की फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। केन्द्राधीक्षक एवं स्टैटिक दंडाधिकारी परीक्षा के निर्धारित समय से 2 घंटा पूर्व निश्चित रूप से पहुंचे जाएं एवं परीक्षार्थियों की समुचित जांच सुनिश्चित करायेंगे। महिला परीक्षार्थी की जांच महिला पुलिस बल अथवा महिला पदाधिकारी द्वारा की जाएगी। इसके लिए अलग से स्थान निश्चित कर लें।
बैठक के दौरान दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्री मुरली प्रसाद सिंह ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट प्रतिबंधित रहेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रहेगी। उन्होंने कहा कि केंद्राधीक्षक एवं स्टैटिक दंडाधिकारी परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था प्रावधान के अनुसार सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त प्रकाश एवं पेयजल की व्यवस्था हो। साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्र (माइक) की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराएंगे।
गौरतलब है कि लखीसराय जिला अंतर्गत 06 परीक्षा केंद्रों पर बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही है, जो राजकीय पोलिटेक्निक, विद्या भवन बालिका विद्यापीठ, डीएवी पब्लिक स्कूल, के एस एस कॉलेज, केआरके उच्च विद्यालय तथा आर. लाल कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी किए गए हैं। परीक्षा के सफल आयोजन हेतु उप विकास आयुक्त को सहायक संयोजक के रूप में नियुक्त किया है। आज की बैठक के दौरान सफल एवं सुचारु परीक्षा आयोजन हेतु केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारियों परीक्षा से संबंधित कार्य एवं दायित्वों की विस्तार से जानकारी दी गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त श्री विनय कुमार मंडल के साथ जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री परमानंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मुरली प्र0 सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता नीरज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनिज विकास पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सहित सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक, पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल द्वारा तृतीय वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन

admin

खनन क्षेत्रों को हर हाल में रखना होगा सुरक्षित—– जिलाधिकारी

admin

श्रीमद्भागवत की कथा से दूर होते मानसिक संताप

admin

Leave a Comment