ETV News 24
Other

खनन क्षेत्रों को हर हाल में रखना होगा सुरक्षित—– जिलाधिकारी

सासाराम

रोहतास जिला समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय में गुरुवार को जिलाधिकारी पंकज दीक्षित की अध्यक्षता में जिले के वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में खनन टास्क फोर्स की बैठक की गई। बैठक के दौरान डीएम ने खनन क्षेत्र से होने वाले राजस्व वसूली पर जोर देते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष के अंत तक संबंधित विभाग के सभी अधिकारी राजस्व वसूली में तेजी लाएं तथा विभाग द्वारा राजस्व वसूली के निर्धारित लक्ष्य को समय सीमा के अंदर जल्द से जल्द पूरा करें अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।डीएम पंकज दीक्षित ने बताया कि अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए खनन क्षेत्रों में अलग-अलग तीन जगहों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं तथा खनन क्षेत्रों में बनाए गए रास्तों एवं क्रशरों को भी ध्वस्त किया गया है। जिसके सतत निगरानी के लिए माइनिंग एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम गठित कर समय-समय पर छापेमारी की जाएगी तथा खनन क्षेत्रों को सुरक्षित रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।इस दौरान उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी बालू के अवैध खनन में शामिल वाहनों एवं ओवरलोडेड वाहनों को भी जप्त कर जुर्माना वसूल करने के लिए निर्देशित किया। साथ हीं खनन क्षेत्र से लगे आसपास के इलाकों के विकास पर भी जोर दिया जा रहा है जिससे अवैध खनन में लिप्त लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह, सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता, डेहरी एसडीओ लालज्योति नाथ शाहदेव, बिक्रमगंज एसडीओ विजयंत, डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, एएसपी संजय कुमार, एसडीपीओ राजकुमार सिंह, जिला खनन पदाधिकारी विकास कुमार, डीटीओ मोहम्मद जियाउल्लाह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे

Related posts

दो साल के बच्चे मे कोरोना संक्रमित की खबर से नौबतपुर मे मचा हड़कम्प, पुरा गाँव हुआ सिल

admin

आपसी विवाद में महिला जलकर हुई जख्मी

admin

कार सवार और ऑटो चालक के बीच मारपीट

admin

Leave a Comment