ETV News 24
Other

पारिवारिक कलह से तंग युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

जमुई/बिहार


जमुई से अजीत कुमार की रिपोर्ट

बुधवार को सोनो बाजार में एक 38 बर्षीय युवक ने पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या कर लिया।बताया गया है कि सोनो बाजार में एक बर्तन दुकान में रामदेव कुमार ताँती, पिता किशुन ताँती, ग्राम धमनियां, पंचायत धुटबे प्रखंड चकाई पिछले दस साल से काम कर रहे थे।बुधवार को सुबह 9 बजे अपने मालिक मनीष कुमार से चाभी लेकर दुकान खोला और कुछ ही समय बाद मालिक को सुचना मिली कि दुकान खाली है और ग्राहक लौट रहे हैं। बर्तन दुकान के मालिक जब दुकान में आया और खोजबीन करना शुरू किया तो देखा कि रामदेव ने छत के पंखे बाले रड मे रस्सी को बाँधकर गाला मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। इसी बीच ग्राहकों और अगल बगल के दुकानदार जुट गये।ग्रामीण ने सोनो पुलिस को सुचना दी सुचना मिलते ही पुअनि उपेन्द्र कुमार सिंह ने दल बल के साथ सोनो बाजार पहुंचे और लाश को फिर नीचे उतारा। पुअनि उपेंद्र सिंह ने बर्तन दुकान मालिक से गहन पूछताछ की। अब इधर मृतक रामदेवके परिजन को खबर कर दिया गया है।मृतक रामदेव पिछले 25बर्षों से सोनो अस्पताल में अपने चाचा मुरत ताँती के साथ रहते थे।मृतक रामदेव को अपने ही परिवार से मनमुटाव चल रहे थे।मृतक रामदेव की पत्नी दोनों बच्चों राज और शिवम के साथ मायके चला गया। और फिलहाल अभी अपने ससुराल आई हुई हैं । सोनो पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर सोनो थाना लायी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए जमुई भेज दिया गया है। वहां से आने के बाद बाकी की प्रक्रिया पूरा किया जायेगा ।ससुराल और घर के लोग सभी पहुंच चुके है घर में सभी का रो रो कर बुरा हाल है।

Related posts

शिवम फाउंडेशन द्वारा गरीब एवं जरूरतमंदों को वितरण किया मास्क

admin

बिभिन्न पंचायतों में संत रवि दास जयंती मनाई गई

admin

विभिन्न हिस्सों में फंसे छात्र-मजदूरों से एकजुटता को लेकर भूख हड़ताल संपन्न

admin

Leave a Comment