ETV News 24
Other

बेगूसराय में पुलिस के कार्यशैली पर उठा सवाल,लोगों ने सड़क जाम कर की आगजनी

बेगूसराय /बिहार

बेगूसराय से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट

बेगूसराय में पुलिस पर लापरवाही सहित भू माफियाओं से मिले होने का आरोप लगाकर स्थानीय लोग हंगामे पर उतर आए तथा उन्होंने एनएच 31 को जमकर आगजनी की एवं विरोध प्रदर्शन किया । मामला बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर की है । बताया जा रहा है कि सदानंदपुर निवासी रोशन कुमार को मंगलवार की देर शाम उसके ही एक मित्र दिलखुश कुमार ने बुलाया और उसी वक्त से वह लापता था । परिजनों के अनुसार रोशन कुमार मासूम नामक एक अन्य लड़के के साथ दिलखुश से मिलने गया था और मासूम को बाहर ही खड़ा रखकर वह दिलखुश के कमरे में गया जिसके बाद से रोशन कुमार वापस नहीं आया। परिजनों ने इस बाबत बलिया थाने में अपहरण का मामला भी देर शाम दर्ज करवाया था। लेकिन परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस के द्वारा इस दिशा में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई । परिजनों का आरोप है कि आज खगड़िया जिले के गंगौर थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश मिलने के बाद पुलिस के द्वारा ही परिजनों को रोशन कुमार के हत्या की ख़बर बताई गई। और इसी बात से आक्रोशित होकर परिजन एनएच पर आ धमके एवं आगजनी के साथ-साथ अभी भी बवाल कर रहे हैं । इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है । आक्रोशित लोगों के द्वारा लगातार आंदोलन और उग्र करने की चेतावनी दी जा रही है लेकिन मौके पर अभी तक पुलिस नहीं पहुंची है ।

Related posts

सबकी सहभागिता से ही मानव श्रृंखला सफल होगा -जिलाधिकारी

admin

संत मैरीज स्कूल मसौढ़ी में एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2019 का भव्य आयोजन

ETV NEWS 24

समस्तीपुर :-राष्ट्रीय समता पार्टी सेकुलर का संकल्प यात्रा 19-12 को पटना से शुरु होकर शुलतानगंज और फिर देवघर।

admin

Leave a Comment