बेगूसराय/ बिहार
बेगूसराय से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय में हैदराबाद के डॉ प्रियंका रेडी के बलात्कारी को फांसी की सजा की मांग को एस के महिला कॉलेज के एआईएसएफ के छात्रा संगठन के दर्जनों छात्राएं ने आक्रोश पूर्ण जुलूस निकालकर शहर के विभिन्न मार्गो होते हुए कॉलेज के गेट पर आक्रोश मार्च को एक सभा में तब्दील हो गया आक्रोश मार्च में शामिल छात्रा ने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में लड़कियों साथ अत्याचार और बलात्कार की घटना बढ़ रही है ।बलात्कारियों को फांसी की सजा होनी चाहिए और केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार बलात्कारियों के खिलाफ स्पेशल कानून बनाकर सीधा फासी की सजा होनी चाहिए जिससे यह घिनौनी हरकत करने वाले को डर हो सके हैदराबाद के डॉक्टर प्रियंका रेडी कांड की आग बुझी भी नहीं थी कि रांची और पूर्वी चंपारण जिले के ढाका प्रखंड में लड़कियों के साथ बलात्कार की घटना घट गई जिससे पूरे देश में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं को लेकर आक्रोशित है आक्रोश मार्च में शामिल छात्रा सोनी कुमारी और थापा बेगम नाजनी खातून अभी हम जा समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल थे।
बाइट असाफा परवीन छात्रा एस के महिला कॉलेज
बाइट काजल कुमारी छात्रा एस के महिला कॉलेज