ETV News 24
Other

माधोपुर में स्व० शत्रुधन मिश्रा मेमोरियल कबड्डी टूर्नामेंट का हुआ आयोजन


गौनाहा/बेतिया/बिहार:- प्रखंड़ के माधोपुर बैरिया में स्व० शत्रुधन मिश्रा मेमोरियल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन प्रतिवर्ष  स्वर्गीय शत्रुघ्न मिश्रा की यादों को लेकर उनके बेटा राजन मिश्रा के सौजन्य से कराया जाता है। जिसका उद्घाटन राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे के भाई प्रदीप दुबे, गौनाहा बीडीओ हरिमोहन कुमार, वरीय प्रेरक बुद्धेश्वर कुमार, गौनाहा थाना के  सुखल सहनी के द्वारा फीता काटकर किया गया।इस कबड्डी टूर्नामेंट में कुल आठ टीम भाग लिए है। पहले दिन इस कबड्डी टूर्नामेंट में मेघवल बनाम हरपुर में खेला गया। वही इस कबड्डी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8.12.2019 को होगी। जिसमें बिजयी टीम को एलईडी टीवी, 501 रुपया के साथ शील्ड से सम्मानित किया जाएगा। वही बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि कबड्डी का खेल काफी लोकप्रिय है, इसके साथ ही इस खेल के लिए किसी प्रकार के संसाधन की आवश्यकता नहीं होती है. वहीं उन्होंने बताया कि खेल  मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए उत्तम स्रोत है।  वही राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे के भाई प्रदीप दुबे ने बताया कि प्रतियोगिता खेल में हार जीत तो होती रहती है लेकिन हार को हार नहीं समझा जाता है बल्कि जितने का प्रयाश करना सीखा जाता है। वही राजन मिश्रा ने बताया कि इस कबड्डी टूर्नामेंट का खेल सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो रही है यह इसलिए किया गया है। ताकि कोई भी खिलाड़ी खेल कमेटी के ऊपर गलत कराने का आरोप नही लगा सके।हो रहे कबड्डी टूर्नामेंट के टीमों के द्रारा दो एंपायर लगाया गया है जिनका नाम मदन प्रसाद यादव और रामप्रसाद यादव है। जिनकी एंपायरिंग का चर्चा पूरे जिला में चर्चित है। इस कबड्डी टूर्नामेंट में उपस्थित रानू मिश्रा,  मदन यादव,चंदेश्वर शर्मा,  बृजलाल यादव, राम प्रसाद यादव, अजय मियां, मनीष मिश्रा,अंशु शर्मा अन्य हजारों दर्शक उपस्थित रहे।वही खेल का संचालन राजा मिश्रा द्रारा  किया गया।

Related posts

राजद नेताओं ने किया जिला अधिकारी से अलाव की मांग

admin

अज्ञात लोगो ने हार्डवेयर दुकान मालिक का गला दबाकर हत्या

admin

जिला अधिकारी ने पंत स्टेडियम मे एनीयिमा मुक्त भारत जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना की

admin

Leave a Comment