नरकटियागंज अनुमण्डल अंतर्गत साठी के सेमरी पैक्स का चुनाव का मतदान का केंद्र राजकीय मध्य विद्यालय साठी से बदलकर नवनिर्मित पैक्स गोदाम के पास कर दिया गया है। मतदान केंद्र का स्थान बदलने से मतदाता गोलबन्द होने लगे है। हरिश्चन्द्र राव ने बताया कि मतदाताओं के सुविधा को देखते हुए पहले भी विधानसभा, लोकसभा एवं पैक्स का मतदान केन्द्र राजकीय मध्य विद्यालय साठी में रहा है। आगे कहा कि 1524 मतदाता है।पुरूष के अलावा करीब 700 महिलाएं वोटर भी है। इनके लिए सारी सुविधाएं राजकीय मध्य विद्यालय में उपलब्ध है। लेकिन मतदान केंद्र का जगह बदलने से अधिकांश मतदाताओं में नाराजगी देखी जा रही है। क्योंकि नवनिर्मित पैक्स गोदाम के पास पीने के लिए पानी, शौचालय के साथ अन्य सुविधाओं का अभाव है। बगल में राष्ट्रीय राजमार्ग भी है।जिससे बड़ी दुर्घटना होने का डर है। वहीँ जावेद असरफ मतदाता का कहना है कि बीडीओ के मनमानी के वजह से मतदान का केंद्र बदल दिया गया है। उन्होंने कहा कि राजकीय मध्य विद्यालय साठी पंचायत के बीच सेंटर में है। यहाँ सभी प्रकार के सुविधा उपलब्ध है, लेकिन पैक्स गोदाम हिछोपाल में कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। गजेंद्र कुमार राव ने कहा कि हिछोपाल में मतदान का केंद्र होगा तो हम सभी वोट बहिष्कार करेंगे। क्योंकि हमारी बहु बेटियों के लिए वहाँ जाना ठीक नहीं रहेगा। क्योंकि हिच्छोपाल पैक्स गोदाम के पास शौचालय, पानी का अभाव है। बैठने का उचित जगह नही है। पैक्स गोदाम के पास ही राष्ट्रीय राजमार्ग है। जिससे दुर्घटना का संभावना बनी रहेगी। इस मौके पर संजय राव, रंजीत राव, बम दुबे, राजू कुमार राव, कमरुल होदा वार्ड सदस्य, अजित कुमार राव, हरिश्चन्द्र राव, नीरज राव, अनूप श्रीवास्तव, मंटू राव, राजीव पाण्डेय, गजेंद्र राव, कुमार सौरभ, जावेद असरफ, वसीर अहमद वार्ड सदस्य के साथ दर्जनों लोगों ने मतदान केन्द्र का स्थान बदलने को लेकर विरोध जताया।