ETV News 24
Other

परिवहन विभाग ने फिटनेस व टैक्स में दी भारी छूट

रोहतास/बिहार
परिवहन विभाग में सर्व क्षमा योजना के तहत फिटनेस व टैक्स में भारी छूट दी है ।विभाग ने 90 दिनों की अवधि तक टैक्स में छूट दे दिए है।मोटर यान अधिनियम 1988 के नियम 2011 व केंद्रीय मोटरयान नियमावली 1989 के नियम के तहत छूट दी गई है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि फिटनेस प्रमाण पत्र की समाप्ति के पश्चात विलंब के प्रति दिन के लिए ₹50 की अतिरिक्त फीस को जनहित मे 90 दिनों के लिए राज्य में घटाकर परिवहन वाहनों से फिटनेस प्रमाण पत्रों के लिए विलंब फीस निर्धारित की है। दोपहिया दी गई है वैसे वाहन जिन पर टैक्स फिटनेस काफी दिनों से जमा नहीं किए गए हैं तो वाहन कर्मी या आपरेटरो के लिए भारी छूट दी जा रही है।

Related posts

मुख्यमंत्री ने कोरोना संदिग्धों की पहचान के लिये डोर टू डोर स्क्रीनिंग कार्य में प्रतिनियुक्त आशा कर्मी इंदु कुमारी की सर्पदंश से हुयी मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की, मृतका के आश्रित को चार लाख रूपये का अविलम्ब अनुग्रह अनुदान देने का दिया निर्देश

admin

राष्ट्रीय संभाते प्रतियोगिता में रामनगर के सात खिलाड़ियों का हुआ चयन

ETV NEWS 24

समस्तीपुर में विशाल शांति मार्च NRC और CAA के खिलाफ सभा के बाद विशाल प्रतिरोध मार्च चीनी मिल चौक से समाहरणालय तक निकाला गया

admin

Leave a Comment