ETV News 24
Other

नीलाचलं एक्सप्रेस से 89 बोतल शराब बरामद

नीलाचलं एक्सप्रेस से 89 बोतल शराब बरामद की गई । जीआरपी थानाध्यक्ष अली अकबर खान ने बताया कि नियमित गाड़ी की बोगियों में जांच की जाती है। शुक्रवार की सुबह जांच की जा रही थी तो लावारिस बैग व पेटी पड़े हुए थे ।यात्रियो से पूछने पर कोई जवाब नहीं मिला किसी ने स्वीकार नहीं किया कि लावारिस पड़ा पेटी और बैग किसके हैं ।जब कोई जबाब नही दिया तो बैग व पेटी खोला गया तो उसमें शराब भरा हुआ था। पुलिस को देख शराब धंधेबाज कही छिप गये। शराब धंधेबाज तो नही पकड़े नहीं जा सके लेकिन शराब जप्त कर लिया गया। पुलिस का मानन है कि शराब सप्लाई हो रही है। गाड़ियों से यह शराब उत्तर प्रदेश से आ रही थी। संदेह था कि गाड़ियों से शराब भारी मात्रा में सप्लाई हो रहा है ।उसी आधार पर एक एक बैग व पेटी सामान आदि की जांच की गयी और यह क्रम जारी रहेगा।पुलिस मुस्तैद है जिस कारण शराब ट्रेन से लाना धंधेबाजों के लिए मुश्किल है।

Related posts

आजाद क्रिकेट क्लब के तरफ से कराए गए टूर्नामेंट

admin

कौमी एकता की अनूठी मिसाल गुरु डॉक्टर एम रहमान 1994 से कर रहे हैं अनवरत मां शारदे की आराधना

admin

जदयू : शैलेन्द्र ईचागढ़ जदयू से लड़ेंगे चुनाव 25 नवम्बर को करेंगे नामांकन, 6 को आएंगे नीतीश

ETV NEWS 24

Leave a Comment