ETV News 24
Other

नीलाचलं एक्सप्रेस से 89 बोतल शराब बरामद

नीलाचलं एक्सप्रेस से 89 बोतल शराब बरामद की गई । जीआरपी थानाध्यक्ष अली अकबर खान ने बताया कि नियमित गाड़ी की बोगियों में जांच की जाती है। शुक्रवार की सुबह जांच की जा रही थी तो लावारिस बैग व पेटी पड़े हुए थे ।यात्रियो से पूछने पर कोई जवाब नहीं मिला किसी ने स्वीकार नहीं किया कि लावारिस पड़ा पेटी और बैग किसके हैं ।जब कोई जबाब नही दिया तो बैग व पेटी खोला गया तो उसमें शराब भरा हुआ था। पुलिस को देख शराब धंधेबाज कही छिप गये। शराब धंधेबाज तो नही पकड़े नहीं जा सके लेकिन शराब जप्त कर लिया गया। पुलिस का मानन है कि शराब सप्लाई हो रही है। गाड़ियों से यह शराब उत्तर प्रदेश से आ रही थी। संदेह था कि गाड़ियों से शराब भारी मात्रा में सप्लाई हो रहा है ।उसी आधार पर एक एक बैग व पेटी सामान आदि की जांच की गयी और यह क्रम जारी रहेगा।पुलिस मुस्तैद है जिस कारण शराब ट्रेन से लाना धंधेबाजों के लिए मुश्किल है।

Related posts

जिले के नारायण चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में कल से प्रारंभ दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रक्तदाता महाकुंभ सम्मेलन

ETV NEWS 24

रोहतास में कोविड-19 के 6 नए मरीज सामने आए टोटल संख्या हुई रोहतास में 15

admin

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भादा का जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण एवं पोषण मिशन अभियान के अन्तर्गत मेले में लगायी गयी प्रदर्शनी से महिलाओं व बच्चों को किया जा रहा है लाभान्वित-डीएम

admin

Leave a Comment