रोहतास/बिहार
आदेश के बाद भी अदालत में पेश नहीं होने पर एसीजीएम सुनील कुमार की एमएलए एमपी की विशेष अदालत ने काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज समेत दो लोगों के विरुद्ध इश्तेहार जारी किया है ।जिलाधिकारी के अंगरक्षक के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए धक्का-मुक्की करने,सरकारी काम में बाधा पहुंचाने व घंटो रोड जाम करने के मामले की प्राथमिकी तत्कालीन बिक्रमगंज थानाध्यक्ष मोहम्मद कैसर ने दर्ज कराई थी। 22 फरवरी 2005 को सड़क जाम के दौरान तेंदूनी चौक डुमराव रोड के पास रोड जाम के दौरान यह मामला दर्ज किया गया था।
विधायक राजेश्वर राज समेत दो आरोपितो के पेश नहीं होने पर अदालत ने 30 सितंबर को गैर जमानती वारंट जारी किया था। पेश नहीं होने पर इश्तेहार जारी किया है। वही इस मामले में जांच जारी है। कई लोगों से पूछताछ की गई है।
previous post