रोहतास/बिहार
सासाराम के अमरा तालाब स्थित एक दुकान के पास ट्रक द्वारा आटो मे ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई ।वही इस दुर्घटना मे 7 लोग घायल हो गये।ट्रक की गति काफी तेज थी ।लोगो का किस्मत साथ दिया वर्ना मौत के शिकार हो जाते ।घायलो का इलाज सासाराम सदर अस्पताल में कराया गया ।थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया की मौके पर पहुच घायलो को तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया ।नूरन्गंज के मो सलामत की मौत हो गयी है ।
next post