नरकटियागंज रविवार के रोज 1 दिसंबर को बांका में आयोजित मोइनुल हक ट्रॉफी के लिए पश्चिमी चंपारण जिला फुटबॉल का चयन प्रक्रिया टाउन क्लब के तत्वाधान में संपन्न हुआ। जिसकी जानकारी चयन समिति के सदस्य सुनील वर्मा ने दी । जिसमें जिला फुटबॉल संघ के सचिव डॉ.आई.हक, उपेंद्र किशोर सिन्हा चयन समिति के चेयरमैन, अफरोज अख्तर चयन समिति सदस्य, धीरेंद्र सिंह चयन समिति सदस्य, अबुलैश एक्सचेंज समिति सदस्य, उपेंद्र किशोर प्रसाद चयन समिति के चेयरमैन, सुनील वर्मा चयन समिति सदस्य की देखरेख में संपन्न हुआ। चयन समिति के सदस्य सुनील वर्मा ने बताया कि पूरे जिले से 48 खिलाड़ियों ने विभिन्न क्लब का भाग लिया जिसमें 24 खिलाड़ियों का चयन प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया। सुनील वर्मा ने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत, दिन रात अभ्यास कर पसीना बहाया है और जीत के प्रति आश्वस्त है। इसको लेकर टाउन क्लब के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद, पिटू वर्मा, अतुल कुमार आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।