
डेहरी/सासाराम/बिहार
डेहरी में पदस्थापित मुगलसराय मंडल के सहायक मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता अनिल कुमार रजक को समूह ‘ख’ अधिकारियों के इंटेग्रेसन कोर्स में देश में प्रथम स्थान हासिल करने पर रेल मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के रेलवे बोर्ड अध्यक्ष बी के यादव ने मेडल एवं अकादमी पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सदस्य रेलवे बोर्ड संकेत एवं दूरसंचार प्रदीप कुमार तथा गृह सचिव तेलंगाना राज्य भी उपस्थित थे।
श्री रजक वर्ष 2005 में रेलवे की सर्विस शुरू की थी। वे मुगलसराय मंडल के अधिन कई जगहों पर कार्य कर चुके हैं तथा मंडल के सबसे तेजतर्रार एडीएसटी में इनका नाम शुमार होता है। ये मुलत: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के नौडेरा गांव के निवासी हैं तथा अभी डेहरी में सहायक मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। इनका क्षेत्र आरा -गडहनी – सासाराम – डेहरी से लेकर गढवा तक है। इनको यह पुरस्कार मिलते ही मुगलसराय मंडल में हर्ष का वातावरण बन गया है। आज जैसे ही एडीएसटी रजक नई दिल्ली से डेहरी पहुंचे बधाइयों का तांता लग गया।
मुगलसराय मंडल के रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना, मुगलसराय मंडल के वरिष्ठ संकेत एवं दूरसंचार अभियंता ब्रजेश कुमार यादव (समन्वय), उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार मनीष कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियरिंग नरेंद्र प्रताप, मिथिलेश दास, सरोज कुमार, पवन कुमार, ईशान दिक्क्षित, मनीष कुमार, बसंत कुमार, वीरेन्द्र पासवान, कर्मचारी यूनियन के सचिव एस पी सिंह, डेहरी स्टेशन प्रबंधक राजीव कमल, सोननगर स्टेशन प्रबंधक अशीम कुमार, सासाराम स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार, यातायात निरीक्षक विनय कुमार, आर आर आई प्रभारी अतुल कुमार सिन्हा सहित सैकड़ों कर्मचारियों ने बधाई देते हुए कहा है कि आपने मुगलसराय मंडल का नाम रौशन किया है। यह हम लोगों के लिए गर्व की बात है। हम आशा करते हैं कि आप अपने लगन एवं अनुभवों के बल पर पूर्व मध्य रेल को बुलंदियों के उंचाईओं पर ले जाने में कामयाब होंगे।