ETV News 24
Other

खेत में धान के अवशेष जलाने वाले किसान प्राथमिकी दर्ज

करगहर/सासाराम/बिहार

करगहर:-धान के अवशेष और पराली जलाने वाले किसानों पर प्रशासन का शिकंजा कसना शुरू हो गया।इसके बावजूद अवशेष जलाने के मामले रूक नही रहे है।इसके लेकर करगहर प्रखंड के बसडीहाँ पंचायत के कृषि समन्वयक संजय कुमार सिंह के द्वारा घोरडिहाँ गांव के किसान मंतोष कुमार पिता रामेश्वर सिंह पर अवशेष जलाने के लेकर थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिक दर्ज कराई गई।इन पर सरकारी निर्देश की अवहेलना कर खेतों में आग लगाकर अवशेष जलाने का आरोप है। कृषि समन्वयक के आवेदन पर प्रभारी थानाध्यक्ष ने प्राथमिक दर्ज की है।प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्र राम ने बताया कि कृषि समन्वयक संजय कुमार सिंह के द्वारा अवशेष जलाने वाले पर प्राथमिक दर्ज करायी गई ।जिस लिखित आवेदन में कृषि समन्वयक द्वारा कहा गया है कि पंचायत से कार्य कर मुख्यालय लौटने क्रम घोरडिहाँ गांव के समीप पहुचने पर देखा की किसान मंतोष कुमार पिता रामेश्वर सिंह के द्वारा खेतों में धान के फसल का अवशेष जला जा रहा था।जिसके बाद कृषि समन्वयक के द्वारा किसान को समझा कर अवशेष जलाने से रोक दिया गया।उससे पहले 32डिसमिस खेत में पडे़ धान का अवशेष जल चुका था।जिसके विरुद्ध में किसान पर सरकारी निर्देश की अवहेलना कर खेतों में आग लगाकर अवशेष जलाने का आरोप है।

Related posts

खनन क्षेत्र के ग्रमीणों को रोजगार का मिलेगा बढ़ावा

admin

बैंक कैंपस से महिला के उड़ाये दस हजार रुपये

ETV NEWS 24

बूचड़खाना ध्वस्त करने गई पुलिस पर पथराव

ETV NEWS 24

Leave a Comment