ETV News 24
Other

पैक्स का नामांकन शुरू कई प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

ऐतिहासिक मतों से विजय प्राप्त करूँगा -श्रीकांत चौधरी

नरकटियागंज/बिहार

नरकटियागंज प्रखंड में श्रीकांत चौधरी राजपुर पंचायत से पैक्स चुनाव के लिए नामांकन दर्ज कराया है।जो पहले भी पैक्स अध्यक्ष रह चुके है।श्रीकांत चौधरी ने कहा कि धान अधी प्राप्ति होती है।मैं एक नौकर की तरह पैक्स का कार्य करते है।पैक्स का कार्य ईमानदारी पूर्वक दायित्व निभाते है।किसानों को समय समय से खाद देते है।श्रीकांत चौधरी का कहना है कि मेरे पंचायत में कुल 2429 वोटर है।गरीबों के बीच काम करने से पब्लिक मुझे बहुत ज्यादा प्यार और सम्मान देती है।जितना पब्लिक हमको अधिक मतों से जिताएगी शायद ही जिला में कोई पैक्स इतना मतों से विजयी होगा।वही उनके समर्थक अभय कुमार का कहना है कि श्रीकांत चौधरी पूरा विकास किये है।हमेशा जनता के भलाई के बारे में तत्पर रहते है।गरीबों से कन्धा से कंधा मिलाकर चलते है।इसलिए इनके विजयी होने से कोई रोक नही सकता।इस मौके पर राजू चौधरी,अभय कुमार पांडेय,त्रिपुरारी चौबे,नन्हे चौबे ,मसीहा शेख,राजरिख राव,चंद्रशेखर चौबे,मथुरा साह,आशीष चौधरी,हारून मिया,जितेश्वर चौधरी,धर्मेन्द्र यादव,शेठ दास, मुरली चौबे,प्रेम चौधरी,योगेंद्र महतो,बृजेश राम,लालबाबू चौरसिया, खुशबूदा खातून,सबरुन नेशा, ललिता देवी,किशनावती देवी के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

वही दूसरी तरफ संजय कुमार द्विवेदी पैक्स अध्यक्ष चमुवा पंचायत का नामांकन भरे। इस नामांकन के साथ कार्यकर्ताओं में बड़ी जोश देखने को मिली।वही पैक्स अध्यक्ष के पद पर नामांकन पर्चा दाखिल करते हुए संजय कुमार ने बताया की जनता का बहुत प्यार दुलार मिला है। इसीलिए मैं जनता के सपोर्ट से नामांकन दाखिल किया हूं.मौके पर जटाशंकर दुबे,भीनी राय, उमेश सिंह,राजन सिंह,सत्यम राय,वीरेंद्र,हरिराम,शत्रुघ्न राम,रामनरेश राम,पालू दुबे,राजेश दुबे,अनारुल, दीपक,तबरेज,अशोक मिश्रा,प्रभु,जवाहर,खालिद,संतोष,सुदामा,संजय,संतोष कुशवाहा, मजलसन द्वारिका के साथ अन्य कार्यकर्ता/ सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

फेक न्यूज फैलाने वाले सैकड़ों लोगों को किया गया गिरफ्तार – डीजीपी

admin

बिक्रमगंज मे लगा रोजगार मेला ,200 छात्र सिलेक्टेड

admin

पुनपुन प्रखंड के नियोजित शिक्षक संघ के द्वारा पुनपुन प्रखंड विकास पदाधिकारी को 19 जनवरी 2020 को होने वाले मानव श्रृंखला का बहिष्कार करने संबंधित पत्र सौंपा ज्ञापन

admin

Leave a Comment