रोहतास /बिहार
कोचस के मध्य बिहार ग्रमीण बैंक से उचक्के ने दस हजार रुपया लेकर चम्पत हो गया ।महिला लहेरी गाव की रहने वाली थी ।वह अपने खाते मे दस हजार रुपया जमा करने गयी थी ।पर्ची किसी दुसरे व्यक्ति से भरवा कर जान काउन्टर पर पर्से से पैसा निकालने लगी तो देखा की पैसा गायब है ।पर्से के अन्दर रुपया पोलीथिन मे रखी थी ।पर्से मे ब्लडे मारा गया था ।शक है की पर्ची भरने वाले ने ही रुपया गायाब कर दिया है ।