ETV News 24
Other

खनन क्षेत्र में हुई छापेमारी ,सौ ट्रक गिट्टी जप्त,अधिकारियों के पहुंचने के पहले ही भाग खड़े हुए कारोबारी


रोहतास/बिहार
खनन क्षेत्र में जबरदस्त छापेमारी की गई ।जिससे करीब करीब 100 ट्रक गिट्टी जप्त किया गया है। वहीं पत्थर और डंपर भी जप्त किए गए हैं। प्रशासन ने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए रास्ते को अवरुद्ध कर दिया है ताकि कोई भी उस रास्ते से ट्रक ट्रैक्टर गुजर ना पाए ऐसी स्थिति में कारोबारी तो पहले ही भाग खड़े हुए हैं। वही डंपर, ट्रैक्टर, पत्थर और गिट्टी लदे ट्रकों को जप्त कर कानूनी कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सौंप दिया गया है। डीएम पंकज दीक्षित ने बताया कि लगातार छापेमारी की जा रही है। और आगे भी लगातार छापेमारी जारी रहेगी। रास्ते को अवरुद्ध कर दिया था ।कोई गाड़ी लेकर पार न कर सके कारोबारियों को किसी भी कीमत पर पैर जमाने नहीं दिया जाएगा।

Related posts

कोचस में छत के ऊपर आयोजित छठ पुजा

ETV NEWS 24

शिक्षिका ने छात्र को पीट कर हाथ का अंगुली तोड़ा।ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल के शिक्षिका व संचालक पर केस दर्ज

ETV NEWS 24

अभाविप द्वारा आयोजित प्रदर्शन में शामिल होंगे टिकारी के कार्यकर्ता

ETV NEWS 24

Leave a Comment