ETV News 24
Other

खनन क्षेत्र में हुई छापेमारी ,सौ ट्रक गिट्टी जप्त,अधिकारियों के पहुंचने के पहले ही भाग खड़े हुए कारोबारी


रोहतास/बिहार
खनन क्षेत्र में जबरदस्त छापेमारी की गई ।जिससे करीब करीब 100 ट्रक गिट्टी जप्त किया गया है। वहीं पत्थर और डंपर भी जप्त किए गए हैं। प्रशासन ने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए रास्ते को अवरुद्ध कर दिया है ताकि कोई भी उस रास्ते से ट्रक ट्रैक्टर गुजर ना पाए ऐसी स्थिति में कारोबारी तो पहले ही भाग खड़े हुए हैं। वही डंपर, ट्रैक्टर, पत्थर और गिट्टी लदे ट्रकों को जप्त कर कानूनी कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सौंप दिया गया है। डीएम पंकज दीक्षित ने बताया कि लगातार छापेमारी की जा रही है। और आगे भी लगातार छापेमारी जारी रहेगी। रास्ते को अवरुद्ध कर दिया था ।कोई गाड़ी लेकर पार न कर सके कारोबारियों को किसी भी कीमत पर पैर जमाने नहीं दिया जाएगा।

Related posts

इंटर परीक्षा कॉपी की उच्च बिद्यालय मे चल रही जाँच ,पहुंचे डीएम

admin

SI,संजना कुमारी,लेडी सिंघम की तरह लगातार ड्यूटी पर पर तैनात लोगों से हेलमेट पहनने की कर रही हैं अपील

admin

मसौढ़ी में मेडिकल स्टाफ और पुलिसकर्मियों सह गैस वेन्डर सफाईकर्मी को गम्छा देकर सम्मानित किया गया

admin

Leave a Comment