ETV News 24
Other

नशे में धुत बाइक सवार चालक ने वृद्ध को मारी ठोकर

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर/रोहतास/बिहार:-थाना के स्थानीय बाजार के दक्षिण ओर पांडेय पुल के समीप सासाराम -चौसा पथ सोमवार को बाइक सवार युवक ने एक साइकिल सवार वृद्ध को टक्कर मार दी।, जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए। शराब के नशे में धुत बाइक सवार भी घायल हो गया। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पीएचसी लाया गया, जहां वृद्ध की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने बाइक सवार को मेडिकल जांच कराने के बाद शराब पीने की पुष्टि होने पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बाइक को भी जब्त कर लिया है।

Related posts

#महिला_सशक्तिकरण_की_अनूठी_मिसाल_है_ममता_मेहरोत्रा

admin

कंकाल मिलने से फैली सनसनी

admin

फाइनल फुटबॉल मैच में मसौढ़ी ने चाकंद को 2- 0 से पराजित कर विजेता कप पर जमाया कब्ज़ा

ETV NEWS 24

Leave a Comment