ETV News 24
Other

करगहर में दो दुकानों में पेट्रोल छिड़कर लगाया आग

जलने के विरुद्ध कई घंटे रहा करगहर बाजार बंद

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर/रोहतास/बिहार:-थाना के स्थानीय बाजार में रविवार के मध्य रात में अपराधियों ने दो दुकानों में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी ।जिस आग में दुकान में रखे लाखों रुपए के समान जलकर राख हो गया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि रविवार रात नौ बजे करगहर गांव निवासी राजेश कुमार गुप्ता अपनी रेडीमेड की दुकान और राकेश कुमार गुप्ता अपनी किराना दुकान बंद कर घर चले गए । लगभग रात एक बजे के आसपास लोगों ने दुकान से धुआं व आग लपटें निकलते देख शोर मचायी ।

शोर गुल सुनकर आसपास के दुकानदारों ने उक्त दुकानदारों को सूचना दी । जब दुकानें खोली गई तो आग को बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी । तब तक दुकान में रखे सभी रेडीमेड की वस्तुएं जलकर राख हो गई थी । उधर दूसरी ओर राकेश गुप्ता के किराना दुकान में लगी आग कुछ ही सामानों को जलाकर बुझ गई थी ।प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्र राम ने बताया कि राजेश गुप्ता ने पांच लोगों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई है ।जिसमें कहा गया है कि उनकी रेडीमेड की दुकान में रखे नौ लाख रुपए से अधिक के सामानों को पेट्रोल छिड़ककर पुरानी रंजिश की वजह से जला दी गई। दुकानदारों ने विरोध में कई घंटे अपने दुकन बंद किये पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Related posts

श्याम लाल का कहना सदियों से नदी तंत्र का हिस्सा रहे निषाद समुदाय

admin

रमजान का पवित्र महीना – 8 साल के मासूम ने रखा रोजा तो परिवारीजनों की खुशी मे चार चांद

admin

मसौढ़ी अनुमंडल परिसर में जन अधिकार पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया।

admin

Leave a Comment